सिलीगुड़ी : तराई चालक महासंघ की आज सिलीगुड़ी के एक होटल में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चालकों के सर्वागीण विकास के लिए चुनाव में भाजपा-गोजमुमो गंठबंधन का समर्थन किया जायेगा.
दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया की जीत के लिए पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया गया. महासंघ के नये अध्यक्ष राज तामांग उर्फ किशन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने चालकों के सर्वागीण विकास का आश्वासन दिया है. तुलसी उपाध्याय की अध्यक्षता में आयाजित इस बैठक के दौरान सर्त् 2014-15 के लिए नयी कमेटी का भी गठन किया गया.
सर्वसम्मति से किशन को अध्यक्ष, सुबम प्रधान को उपाध्यक्ष, तुलसी उपाध्याय को सचिव, दुर्गा छेत्री को सह सचिव व गणोश खत्री को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही सलाहकार कमेटी में गोकुल शर्मा, सुशील शर्मा, विजय राई, गणोश छेत्री, नावंग तामांग, सरोज तामांग व अन्य को शामिल किया गया है. इस मौके पर चालकों के लिए बनायी गयी नि:शुल्क बीमा का पत्र भी सौंपा गया.