34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अब बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय के भाई अंजन का कोरोना से निधन

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय के भाई अंजन बंद्योपाध्याय का कोरोना से निधन हो गया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी की कोरोना से मौत के बाद अब राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय के भाई अंजन बंद्योपाध्याय का भी कोरोना से निधन हो गया है. अंजन बंद्योपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता थे.

अंजन ने रविवार (16 मई) की रात को कोलकाता के एक निजी अस्पाल में अंतिम सांस ली. वह करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अंजन बंद्योपाध्याय 56 साल के थे.

वह बांग्ला समाचार चैनल जी-24 घंटा के संपादक थे. अधिकारी ने बताया कि बंद्योपाध्याय का निधन रात करीब 9:25 बजे हुआ. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंजन बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अंजन पश्चिम बंगाल के मौजूदा मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय के भाई थे.

Also Read: मंत्रियों-विधायकों की गिरफ्तारी से भड़कीं ममता बनर्जी सीबीआइ कार्यालय पहुंचीं, डीआइजी से बोंलीं- मुझे भी गिरफ्तार करो

इससे पहले गुरुवार को बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के मंझले भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन हो गया था. उन्होंने मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोलकाता स्थित नीमतला श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

उल्लेखनीय है किपश्चिम बंगाल में कोरोना के 19,117 नये मामले रविवार को सामने आये तथा 147 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण से मौत का अब तक का यह सर्वाधिक मामला है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 11,33,430 और मृतकों की संख्या 13,284 हो गयी है. राज्य में 1,31,805 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

Also Read: नारद स्टिंग केस में बड़ी कार्रवाई, फिरहाद समेत 5 तृणमूल नेताओं को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार, मचा हंगामा

पिछले 24 घंटे के दौरान 19,113 लोग संक्रमण से उबर गये. अब तक कुल 9,88,341 लोग ठीक हो चुके हैं. उत्तर 24 परगना में सबसे ज्यादा 39 लोगों की मौत हुई, जबकि कोलकाता में 33 लोगों ने दम तोड़ दिया. बाकी लोगों की मौत राज्य के दूसरे हिस्सों में हुई. उत्तर 24 परगना से संक्रमण के 4,116 मामले आये, जबकि कोलकाता में 3,451 और हुगली में 1,339 मामलों की पुष्टि हुई.

Posted By: Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें