32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Exit Poll Result में देखें तीसरे चरण में कौन आगे, कौन पीछे, छिटपुट हिंसा के बीच 84.61 फीसदी हुआ था मतदान

Exit Poll Result, Bengal Chunav 2021: बंगाल चुनाव 2021 के आठवें चरण की वोटिंग शाम 6:30 बजे समाप्त होगी और करीब 7:30 बजे से सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जायेंगे. इसमें चुनावों में किस पार्टी की जीत हो रही है और किस पार्टी की हार, इसके बारे में बताये जायेंगे. एग्जिट पोल के रिजल्ट में ही पता चलेगा कि कौन सी पार्टी बंगाल में 2 मई के बाद सरकार बनाने की स्थिति में होगी.

कोलकाता : बंगाल चुनाव 2021 के आठवें चरण की वोटिंग शाम 6:30 बजे समाप्त होगी और करीब 7:30 बजे से सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जायेंगे. इसमें चुनावों में किस पार्टी की जीत हो रही है और किस पार्टी की हार, इसके बारे में बताये जायेंगे. एग्जिट पोल के रिजल्ट में ही संकेत मिल जायेंगे कि कौन सी पार्टी बंगाल में 2 मई के बाद सरकार बनाने की स्थिति में होगी.

बहरहाल, बंगाल में तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को कराया गया था. इसमें 84.61 फीसदी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. 3 जिलों की 31 विधानसभा सीटों के लिए 205 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे और उन सबकी किस्मत इवीएम में लॉक हो गयी. इसके साथ ही राज्य की 91 विधानसभा सीटों का चुनाव समाप्त हो गया.

इस चरण में आपराधिक छवि के 53 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें से 43 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 205 में से 16 फीसदी यानी 33 लोग करोड़पति थे. तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 78.56 लाख रुपये थी.

Also Read: Phase 8 Election in West Bengal LIVE: बोलपुर में सैकड़ों तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया हमला, राजा सिंह का दावा

तीसरे चरण में हावड़ा की 7, हुगली जिला की 8 एवं दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर मतदान हुआ था. हिंसा से यह चरण भी अछूता नहीं रहा था. हालांकि, कोई बहुत बड़ी घटना तीसरे चरण के चुनाव के दौरान नहीं हुई थी.

इस चरण में जिन विधानसभा सीटों पर वोट हुए थे, उनमें दक्षिण 24 परगना की सबसे ज्यादा 16 सीटें बासंती (एससी), कुलतली (एससी), कुलपी, रायदिघी, मंदिरबाजार (एससी), जयनगर (एससी), बारुईपुर पूर्व (एससी), कैनिंग पश्चिम (एससी), कैनिंग पूर्व, बारुईपुर पश्चिम, मगराहाट पूर्व (एससी), डायमंड हार्बर, फालता, सतगछिया और विष्णुपुर (एससी) शामिल हैं.

हावड़ा जिला के उलुबेड़िया उत्तर (एससी), उलुबेड़िया दक्षिण, श्यामपुर, बगनान, आमता, उदयनारायणपुर और जगतबल्लभपुर विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Also Read: बंगाल चुनाव के पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर हुआ था 84.13 फीसदी मतदान, आज देखें Exit Poll Result

हुगली जिला में जंगीपाड़ा, हरिपाल, धनेखाली (एससी), तारकेश्वर, पुरसुरा, आरामबाग (एससी), गोघाट (एससी) और खानाकुल विधानसभा सीट पर मतदान कराये गये थे.

उल्लेखनीय है कि बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव कराये गये. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हुई, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग क्रमश: 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को हुई. 292 सीटों की मतगणना 2 मई को करायी जायेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें