Birbhum Violence Case: सीबीआई ने फरार आरोपी लिटेन शेख को दबोचा, अबतक 28 की हुई गिरफ्तारी

Birbhum Violence Case: गिरफ्तार आरोपी का नाम लिटेन शेख उर्फ रितम बताया गया है. सीबीआई ने बताया कि लिटेन शेख को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि लिटेन शेख को सीबीआई हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 12:37 PM

Birbhum Violence Case Latest Updates : पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बड़शाल ग्राम पंचायत इलाके के बागतुई गांव में गत 21 मार्च को  तृणमूल नेता भादू शेख की बम मरकर की गई नृशंस हत्या के बाद उपद्रवियों द्वारा गांव के 10 घरों में आग लगाकर 9 लोगों को जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया था. इस घटना की जांच कर रही सीबीआई ने नरसंहार मामले में फरार एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार है.

पूछताछ करेगी सीबीआई

गिरफ्तार आरोपी का नाम लिटेन शेख उर्फ रितम बताया गया है. सीबीआई ने बताया कि लिटेन शेख को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि लिटेन शेख को सीबीआई हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. बताया जाता है कि अब तक रामपुरहाट नरसंहार मामले में कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपी के तौर पर तृणमूल नेता अनारूल हुसैन शामिल है. तृणमूल नेता भादू शेख हत्या मामले की भी सीबीआई जांच कर रही है.

भादू शेख हत्या मामले में 11 गिरफ्तार

भादू शेख हत्या मामले में भी सीबीआई ने समीर शेख के साथ ही अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बागतुई नरसंहार मामले में 21 लोगों के खिलाफ मामला दायर किया गया था. बताया जाता है कि बागतुई निवासी लिटेन शेख की गिरफ्तारी से नरसंहार मामले में और कई सूत्र सीबीआई को मिल सकते हैं तथा इस नरसंहार की घटना में और कई महत्वपूर्ण तथ्यों के मिलने की संभावना है.

पॉलीग्राफ टेस्ट की अर्जी पर रोक

इधर रामपुरहाट महकमा अदालत ने बुधवार को तृणमूल नेता अनारूल हुसैन के सीबीआई द्वारा पॉलीग्राफ टेस्ट की अर्जी को फिलहाल के लिए रोक दिया है. अनारूल हुसैन ने कोर्ट में कहा था तथा की उसकी उम्र 60 से ऊपर है.वह शुगर पेशेंट भी है. पॉलीग्राफ टेस्ट क्या होता है उसे इसकी जानकारी नही है. ऐसे में अदालत ने आगामी 21 अप्रैल तक इस पर रोक लगा दी है. वही भादू शेख हत्या मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को भी अदालत ने बुधवार को ही आगामी 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है. लेकिन आज लिटेन शेख की गिरफ्तारी से सीबीआई को एक बार फिर इस जांच में और कई क्यू मिल सकता है.

Also Read: बीरभूम में प्रदर्शन के दौरान चोटिल हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, अस्पताल में भर्ती कराये गये
बांग्ला संस्कृति मंच द्वारा बागतुई नरसंहार के खिलाफ पद यात्रा

बीरभूम जिले के रामपुरहाट बागतुई नरसंहार मामले को लेकर गुरुवार को ही बांग्ला संस्कृति मंच द्वारा बागतुई नरसंहार के खिलाफ पद यात्रा निकाला गया.बीरभूम जिले के रामपुरहाट कॉलेज मोड़ से उक्त प्रतिवाद रैली शुरू किया गया. राज्य में शांति की मांग को लेकर समाज के बुद्धिजीवियों का एक वर्ग इस रैली में शामिल हुआ. मौके पर मंच के अध्यक्ष समीरुल इस्लाम मनीषा बंधोपाध्याय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. समीरुल इस्लाम ने कहा कि बागतुई नरसंहार की घटना सोची समझी साजिश के तहत किया गया है .समूचे राज्य में जिस तरह से मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है हम इस तरह की घटना का तीव्ररूप  से निंदा करते हैं. बागतुई नरसंहार में दो मासूम बच्चों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया यह कहां की संस्कृति है .हम कि समाज की ओर जा रहे हैं.

रिपोर्ट: मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version