पानागढ़, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना इलाके के बागडाई सेतु के पास गुसकाडा से मोरबांध इलम बाजार सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह तीव्र गति से आ रही एक यात्री बस और पैट्रोलिंग कर रही पुलिस के वाहन के बीच आमने-सामने की हुई जबरदस्त टक्कर में पुलिस वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पुलिस वाहन में मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुर्घटना में पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
घायलों को पहले बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना में पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. यात्री बस को भी नुकसान पहुंचा है. आज सुबह हुई इस दुर्घटना के कारण उक्त सड़क मार्ग पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
घटनास्थल पर ही हो गयी पुलिस वाहन के चालक की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह तेज गति से आ रही यात्री बस और पुलिस वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पुलिस वाहन में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. क्षतिग्रस्त वाहन से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया. दुर्घटना में पुलिस वाहन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
एएसआई, कांस्टेबल और सिविल वॉलेंटियर घायल
इस दुर्घटना में एक एएसआई, एक कांस्टेबल और एक सिविक वॉलेंटियर भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उन्हें बर्दवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 5:30 बजे के करीब यह दुर्घटना घटी है. मोर बांध से गुसकड़ा की तरफ यात्री बस जा रही थी, तभी सेतु के नीचे से पुलिस वाहन ऊपर की तरफ आकर सड़क पर पहुंचा था. तेज गति से सामने से आ रही यात्री बस से उसकी टक्कर हो गयी.
पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, बस को भी पहुंचा नुकसान
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसका सामने का हिस्सा पूरी तरह से चपटा हो गया. इस दुर्घटना में पुलिस वाहन के चालक विश्वनाथ मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गयी. एएसआई कमलेश सिंह, कांस्टेबल श्रीकांत सिन्हा और सिविक वॉलेंटियर आशीष प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास मौजूद केमरी बामचंदईपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.