31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Chunav 2021: ‘ये 2021 का बंगाल, लोकतंत्र से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा’, नदिया की रैली में बोले पीएम मोदी

PM Modi In West Bengal Assembly Election 2021 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव २०२१ के 44 सीटों पर चौथे चरण का चुनाव जारी है. पीएम मोदी सिलीगुड़ी के बाद अब नदिया में रैली कर रहे हैं. इससे पहले सिलीगुड़ी में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में 2 मई के बाद परिवर्तन तय है. उन्होंने इस दौरान कूचबिहार के शीतलकूची में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि टीएमसी के लोग हार को देखकर बौखला गए हैं. बंगाल चुनाव में यह तीसरा मौका है, जब वोटिंग के दिन पीएम मोदी (PM modi) की रैली हो रही है. बता दें कि आज पांच जिलों के 44 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पीएम मोदी की रैली और Bengal Election 2021 से जुड़े अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

लाइव अपडेट

मुस्लिम बहनों के साथ दीदी ने किया अन्याय- पीएम

नदिया के कृष्णानगर की एक रैली में कहा कि जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया.भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया. लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं. इस बार सभी लोग दीदी की पार्टी को सबक सिखाएगी.

ये 2021 का बंगाल है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि ये 2021 का बंगाल है और यहां पर किसी को लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. पीएम ने कहा दीदी की हिंसक राजनीतिक की दाल नहीं गल रही हैं. इसलिए बौखला गई हैं

आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरु- प्रधानमंत्री  

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरु हुआ है. ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के कामकाज को अब बंगाल में तोलाबाज नहीं चला पाएंगे.

नदिया में पीएम ने कहा

पीएम मोदी ने कह कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को यहां पर हमेशा से आशीर्वाद दिया. इस बार भी यहां की जनता हमें सपोर्ट करेंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पर भीड़ देखकर चिंता सता रही है. आप लोग कहीं यहां पर गिर न जाएं. पीएम आगे कहा कि आप सभी बचकर रहें और बंगाल को भी बचाएं.

Bengal Chunav 2021: 'ये 2021 का बंगाल, लोकतंत्र से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा', नदिया की रैली में बोले पीएम मोदी
Bengal chunav 2021: 'ये 2021 का बंगाल, लोकतंत्र से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा', नदिया की रैली में बोले पीएम मोदी 1

पीएम की रैली

पीएम मोदी की रैली नदिया के कृष्णानगर में शुरू हो गई है. पीएम मोदी इससे पहले सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया है.

ममता ने दिया नोटिस का जवाब

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि मैंने किसी भी तरह के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन नहीं की है. ममता ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने सेंट्रल फोर्स के जवान को नहीं उकसाया है.

ममता ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा

शीतलकूची मामले में ममता बनर्जी ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव की एक रैली में कहा कि अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पुलिस ने हमारे पांच भाईयों को मार डाला है.

सुदीप जैन ने मांगी रिपोर्ट 

शीतलकूची में हिंसा के बाद उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने सीओ आरिफ अफताब से रिपोर्ट तलब की है. रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग बयान जारी कर सकती है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी कह रही हैं कि सेंट्रल फोर्स को घेर लो. बताइए, जो सुरक्षाबल आतंकियों और नक्सलियों से नहीं डरता है. वो सुरक्षाबल टीएमसी के गुंडों से क्या डरेंगे. उन्होंने आगे कहा कि दीदी सुरक्षाबलों का अपमान कर रही है.

Bengal Chunav 2021: 'ये 2021 का बंगाल, लोकतंत्र से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा', नदिया की रैली में बोले पीएम मोदी
Bengal chunav 2021: 'ये 2021 का बंगाल, लोकतंत्र से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा', नदिया की रैली में बोले पीएम मोदी 2

पीएम मोदी ने ममता के मंत्री के वीडियो का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया में एक वीडियो देखा. उसमें दीदी के करीबी, बंगाल के पर्यटन मंत्री और यहां पास के ही विधायक, लोगों को धमका रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को वोट दिया तो लोगों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा. ये भाषा, ऐसी धमकी आपको मंजूर है? ये भाषा लोकतंत्र में नहीं चलती है. टीएमसी को यह समझ लेना चाहिए.

कटमनी मुक्त बंगाल बनेगा- PM Modi

सिलीगुड़ी में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, वो बदलने का समय आ गया है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'अब तोलाबाज मुक्त बंगाल बनेगा.अब सिंडिकेट मुक्त बंगाल बनेगा. अब कटमनी मुक्त बंगाल बनेगा.'

पीएम ने कहा

शीतलकूची की घटना पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम ने कहा कि घटना दुखद है और इस मामले में मैं चाहता हूं कि दो दिन के भीतर कार्रवाई हो. पीएम ने कहा कि दीदी के गुंडे हार को देखकर बौखलाहट में है.

पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में नववर्ष आ रहा है, इस बार बंगाल में नववर्ष पर अच्छाई की जीत होगी और बुराई हारेगा. पीएम ने कहा कि नववर्ष पर बीजेपी की जीत हो रही है और टीएमसी हार रही है.

पीएम की रैली शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी की सिलीगुड़ी में रैली शुरू हो गई है. पीएम ने इस दौरान लोगों से कहा है कि आप बीजेपी को जिताएं, हम सूद समेत आपका कर्ज उतारेंगे. सिलीगुड़ी के बाद ​पीएम नदिया के कृष्षानगर में बीजेपी कैंडिडेट मुकुल रॉय के लिए वोट मांगेंगे. ब

अब से कुछ देर बाद पीएम पहुंचेंगे सिलीगुड़ी

पीएम नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद सिलीगुड़ी पहुंचेंगे. पीएम यहां पर एक रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आज दो रैली को संबोधित करेंगे. सिलीगुड़ी के बाद पीएम नदिया जाएंगे.

लॉकेट चटर्जी का विरोध

चुंचुड़ा में बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी का विरोध किया गया है. लॉकेट ने आरोप लगाया है कि बूथ भ्रमण के दौरान उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है.

ममता के ओएसडी को आयोग ने हटाया

चुनाव आयोग ने सीएम ममता बनर्जी के ओएसडी अशोक चक्रवर्ती को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी लगातार निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा रही हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने अशोक चक्रवर्ती को हटा कर ममता को बड़ा झटका दिया है. अब ममता और आयोग के बीच और खटास और बढ़ सकती है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है. पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि जैसा कि पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है. मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करूंगा.

बंगाल में मतदान जारी

बंगाल में विधानसभा चुनाव का आज चौथे चरण के मतदान आज जारी है. राज्य में पांच जिलों के 44 सीटों पर मतदान हो रहा है. राज्य में दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में वोटिंग हो रहा है.

बीजेपी कैंडिडेट ने किया कार्यालय का उद्घाटन

जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुनाव प्रचार को गति देने के मकसद से शुक्रवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. यह पूरे क्षेत्र का चुनाव प्रचार के लिहाज से ‘सेंटर प्वाइंट’ होगा, जहां से चुनाव प्रचार की रणनीति बनेगी.

पीएम मोदी की रैली

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव २०२१ के 44 सीटों पर चौथे चरण का चुनाव जारी है. वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी सिलीगुड़ी और नदिया जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम नदिया के कृष्षानगर में बीजेपी कैंडिडेट मुकुल रॉय के लिए वोट मांगेंगे.

बीजेपी की शिकायत

चौथे चरण के मतदान से पहले भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंच कर मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ आरिज आफताब को ज्ञापन सौंपा. शिशिर बाजोरिया के नेतृत्व में सीईओ को ज्ञापन सौं‍पा गया है. भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने संवाददाताओं को बताया कि गुरुवार की रात भवानीपुर से भाजपा उम्मीदवार रुद्रनील घोष एवं हावड़ा दक्षिण से रंतिदेव सेनगुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है. भाजपा इस घटना से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें