Petrol Diesel Price: चूल्हे पर खाना बनाकर, बैलगाड़ी चलाकर तृणमूल ने किया मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Petrol Diesel Price: तृणमूल कांग्रेस के नेता का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच ईंधन की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर से अधिक और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर से अधिक के मूल्य पर बिक रहा है, जबकि घरेलू रसोई गैस का दाम 861 रुपये प्रति सिलिंडर पर पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 8:50 PM

कोलकाता: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. दो दिवसीय राज्यव्यापी प्रदर्शन‌ की शुरुआत शनिवार को हुई थी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है कि कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदर्शन स्वास्थ्य संबंधी दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए ही किया गया.

तृणमूल कांग्रेस के नेता का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच ईंधन की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर से अधिक और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर से अधिक के मूल्य पर बिक रहा है, जबकि घरेलू रसोई गैस का दाम 861 रुपये प्रति सिलिंडर पर पहुंच गया है.

कोलकाता महानगर के पाइकपाड़ा, चेतला और बेहला सहित कोलकाता में महत्वपूर्ण चौराहों पर लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इधर, राज्य के अन्य हिस्सों बेलघरिया, बोलपुर, कटवा, रानीगंज और सिलीगुड़ी के अलावा दूसरे जगहों में भी प्रदर्शन हुए.

Also Read: ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में तृणमूल, लेफ्ट कर रहे प्रदर्शन, दिलीप ने ममता को दी नसीहत

उत्तर कोलकाता के पाइकपाड़ा में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के विधायक अतिन घोष ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार वृद्धि ने आम लोगों पर बोझ डाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार को लोगों की परवाह नहीं है. उन्हें केवल राजस्व और बड़ी तेल कंपनियों के हितों की चिंता है.

Also Read: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में TMC का कोलकाता में प्रदर्शन
लकड़ी के चूल्हे पर बनाया खाना

उत्तर 24 परगना जिला के बागुईहाटी में प्रदर्शन स्थल पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाया और उपस्थित लोगों को भोजन परोसा. तृणमूल विधायक अदिति मुंशी ने कहा कि यह सांकेतिक विरोध है. ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी लोगों को पीछे धकेल रही है और लोग ऐसे चूल्हे और बैलगाड़ियों के युग में वापस जा रहे हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version