38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

विधायक जीवनकृष्ण साहा 72 घंटे बाद गिरफ्तार, CBI ने बरामद किये कई अहम दस्तावेज

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उनके बैग से 3,000 से ज्यादा नौकरी चाहने वालों के दस्तावेज समेत फोटो वाला एडमिट कार्ड बरामद किया गया है. सीबीआई ने विधायक के घर के पास एक तालाब की भी छानबीन कर रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी :

सीबीआई अधिकारियों ने विधायक जीवनकृष्ण साहा को करीब 72 घंटे के बाद सोमवार सुबह करीब सवा पांच बजे गिरफ्तार कर लिया और कोलकाता के निजाम पैलेस ले गए. विधायक जीवनकृष्ण साहा को सोमवार सुबह वडंचा के आंदी गांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. जीवन कृष्ण को भर्ती भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उनके बैग से 3,000 से ज्यादा नौकरी चाहने वालों के दस्तावेज समेत फोटो वाला एडमिट कार्ड बरामद किया गया है. सीबीआई ने विधायक के घर के पास एक तालाब की भी छानबीन कर रही है. उनके घर से मोबाइल, पेन ड्राइव बरामद की गई है. जांचकर्ताओं का मानना ​है कि 3,000 से अधिक नौकरी चाहने वालों ने जीवन कृष्ण को प्रति व्यक्ति 6-15 लाख रुपये का भुगतान किया था.

कौन है बीरभूम के जीवनकृष्ण

बीरभूम जिले के सैंथिया के जीवन कृष्ण एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता विश्वनाथ बीरभूम के सैंथिया में एक तेल मिल और आलू कोल्ड स्टोरेज के मालिक हैं. दूसरी ओर, वह मुर्शिदाबाद के कांदी अनुमंडल में चावल वितरक हैं. शुरुआत में जीवन कृष्ण सैंथिया के अपने पुश्तैनी कारोबार को देखते थे. साल 2004 में जीवनकृष्ण को प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन का कार्य मिला था.

इसके बाद उन्होंने प्राइमरी टीचिंग छोड़ दी. वर्ष 2021 में उन्हें बीरभूम के नानूर के देवग्राम हाई स्कूल में शिक्षक की नौकरी मिल गयी. हालांकि विधायक होने के कारण वे स्कूल नौकरी नहीं ज्वाइन कर पाये.

राजनीति में जीवन कृष्ण

जीवनकृष्ण साहा ने अपने कॉलेज जीवन से तृणमूल कांग्रेस से शुरुआत की थी. वह बीरभूम के दबंग तृणमूल कांग्रेस के जिला पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं. वर्ष 2021 में उन्होंने बर्दवान विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अम्यो दास को 2 हजार 753 वोटों से हराया था.

जीवनकृष्ण की संपत्ति

जीवनकृष्ण साहा पेशे से एक स्कूल टीचर थे. उनका घर मोहम्मद बाजार बहरामपुर स्टेट हाईवे के किनारे आंदी बाजार के बीचो-बीच करीब एक बीघा जमीन पर है. जो बहुत बड़ा मकान है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार ऊंची दीवारों की सीमा के भीतर राशन सामग्री के भण्डारण का विशाल गोदाम भी है. विधायक के घर के परिसर के भीतर कई ट्रक और विभिन्न प्रकार के चार पहिया वाहन मौजूद हैं.

घर के पीछे तालाब है. विधायक के पास तालाब के बगल में 15 बीघा जमीन है. इस उपजाऊ खेतिहर जमीन की कीमत काफी ज्यादा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि इन सबके अलावा जीवनकृष्ण के पास गुमनाम अचल संपत्ति है. हालांकि, उस संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा बीरभूम जिले में बिखरा हुआ बताया जाता है. सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ता फिलहाल उस विशाल संपत्ति की सही-सही रकम का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें