Mamata VS Modi: बांकुड़ा में TMC सुप्रीमो ने कहा- ‘भाड़े पर सीख रहे बांग्ला, गुंडों से कराना चाहते हैं वोट’

Mamata VS Modi: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. इसके पहले जुबानी हमले तेज हो गए हैं. सोमवार को बांकुड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के हर हमले का जोरदार जवाब दिया. रविवार को पीएम मोदी ने भी बांकुड़ा में रैली के जरिए ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. सोमवार को ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर एकसाथ कई निशाने साधे. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर भाड़े पर बांग्ला सीखने का आरोप लगा दिया. ममता ने साफ किया कि बंगाल की एक इंच जमीन भी नहीं देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2021 4:44 PM

Mamata VS Modi: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. इसके पहले जुबानी हमले तेज हो गए हैं. सोमवार को बांकुड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के हर हमले का जोरदार जवाब दिया. रविवार को पीएम मोदी ने भी बांकुड़ा में रैली के जरिए ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. सोमवार को ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर एकसाथ कई निशाने साधे. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर भाड़े पर बांग्ला सीखने का आरोप लगा दिया. ममता ने साफ किया कि बंगाल की एक इंच जमीन भी नहीं देंगे.

Also Read: नंदीग्राम का महासंग्राम: ममता बनर्जी-शुभेंदु अधिकारी में किसका पलड़ा कितना भारी, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट
बीजेपी के उस्ताद नेता बने गद्दार‑ ममता बनर्जी

बांकुड़ा के कोतुलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अब गद्दार बीजेपी के उस्ताद हो चुके हैं. पीएम मोदी और बीजेपी के दूसरे बड़े नेता भाड़े पर बांग्ला सीख रहे हैं. गुंडों के आसरे चुनाव में वोट कराने की कोशिश है. बीजेपी की चालबाजी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीजेपी को बंगाल की एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे. बीजेपी को बंगाल की धरती से बाहर भगाया जाएगा. ममता बनर्जी ने आगे कहा बंगाल की धरती से दिल्ली का चुनाव हो रहा है. यहां टीएमसी को मिली जीत से बीजेपी में दिल्ली में सत्ता हिलेगी. पश्चिम बंगाल के रास्ते दिल्ली में भी बदलाव होगा.

बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन में बंगाल में डील…

अपने भाषण में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी और कांग्रेस पर एकसाथ हमला बोला. ममता बनर्जी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस, लेफ्ट, आईएसएफ गठबंधन ने पश्चिम बंगाल में एक-दूसरे से डील कर रखी है. बीजेपी ने सोचा था कि मेरे पैर में चोट की वजह से मैं शांत बैठ जाऊंगी. यह सोचना एकदम गलत है. मेरी जब तक सांस है और जनता का विश्वास है, मैं बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन से बंगाल में लड़ती रहूंगी. मेरा एक पांव घायल है. दूसरे पांव से बीजेपी को ऐसा शॉट मारूंगी कि बीजेपी पश्चिम बंगाल की धरती से बाहर जाकर गिरेगी. बीजेपी को बंगाल की एक इंच जमीन दखल नहीं करने दूंगी.

Also Read: विधानसभा चुनाव 2021 : ममता बनर्जी के पैर का इलाज करना चाहते हैं अधीर रंजन चौधरी, रैली में कही ये बात
पीएम केयर की राशि पर ममता बनर्जी का सवाल

ममता ने कहा पीएम मोदी भाषण में मुझे और टीएमसी को चोर कहते हैं. मेरे बीजेपी से कई सवाल है. साधु महाराज से पूछना चाहती हूं पीएम केयर का पैसा कहां गया? रेल, कोयला बिक्री का पैसा कहां गया? मैं ना तो पेंशन लेती हूं और ना ही वेतन. बंगाल की जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है. मुझे आसानी से हराया नहीं जा सकता है. बीजेपी के 2014 में 15 लाख रुपए के वादे पर तंज कसते हुए ममता ने पूछा जनता को 15 लाख रुपए कब मिलेंगे? ममता ने कहा बीजेपी चुनाव के समय सिर्फ वादों की डुगडुगी बजाती है. जनता को कुछ नहीं देती है. बंगाल चुनाव बीजेपी के झूठ को जनता के सामने लाएगा.

Next Article

Exit mobile version