23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‘Corona Vaccine का बिजनेस न करे बीजेपी, वन नेशन-वन प्राइस फॉर्मूला हो लागू’, दक्षिण दिनाजपुर की रैली में बोलीं ममता बनर्जी

Coronavirus Vaccine Price Latest Update: बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार और ममता बनर्जी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया है. टीएमसी प्रमुख ने दक्षिण दिनाजपुर की एक रैली में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार वैक्सीन के नाम पर बिजनेस कर रही है. ममता ने कहा कि वन नेशन, वन वैक्सीन और वन प्राइस का फॉर्मूला लागू हो.

बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार और ममता बनर्जी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया है. टीएमसी प्रमुख ने दक्षिण दिनाजपुर की एक रैली में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार वैक्सीन के नाम पर बिजनेस कर रही है. ममता ने कहा कि वन नेशन, वन वैक्सीन और वन प्राइस का फॉर्मूला लागू हो.

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रैली में कहा कि बीजेपी बंगाल में भ्रम फैलाकर 2019 में जनता को ठग ली, लेकिन इस बार बंगाल की जनता उनके झांसे में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि बंगाल कभी भी दिल्ली वाले को शासन नहीं करने देगी. ममता ने वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वक्त पर हमें वैक्सीन मिल गया होता तो अबतक टीकाकरण का अभियान पूरा हो जाता.

मुफ्त में होगा टीकाकरण- सीएम ममता बनर्जी ने रैली में ऐलान करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त में टीका मिलेगा. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार पर वैक्सीन कीमत को लेकर निशाना साधा. तृणमूल अध्यक्ष ने कहा कि यह नेशनल हेल्थ का मामला है, केंद्र सरकार 150 में वैक्सीन खरीद रही है और राज्य को 400 में दे रही है, जो कि गलत है.

बंगाल में कोरोना से 58 की मौत– बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 10,784 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 58 लोगों ने जान गंवायी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पहली बार एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गयी है. बुधवार तक राज्य में 63,496 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,88,956 हो गयी है. पहली बार एक दिन में 50,014 नमूने जांचे गये हैं

Also Read: बंगाल चुनाव 2021, Sixth Phase Voting LIVE: अब बैरकपुर के शाखीरापाड़ा में तृणमूल-भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट

Posted by : Avinish kumar mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें