शिक्षिका से की छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट, तीन गिरफ्तार

आमता थाना क्षेत्र के पूर्व गाजीपुर इलाके में स्कूल जा रही एक शिक्षिका के साथ तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:23 AM

संवाददाता, हावड़ा.

आमता थाना क्षेत्र के पूर्व गाजीपुर इलाके में स्कूल जा रही एक शिक्षिका के साथ तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर मनचलों ने शिक्षिका और एक अन्य महिला शिक्षक की पिटाई कर दी.

पीड़िता बीआर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल के अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और एक मनचले को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़े गये मनचले को स्कूल लाया गया, जिसे छुड़ाने के लिए भीड़ जमा हो गयी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और पकड़े गये मनचले को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. प्रिंसिपल समीर चौधरी ने बताया कि इस घटना के कारण स्कूल में पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित रहा और स्थिति सामान्य होने पर विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है