बच्चों के अश्लील कंटेंट डार्क साइट से डाउनलोड कर बेचने का आरोपी युवक अरेस्ट

दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट थाना क्षेत्र से एक युवक को बच्चों से जुड़ीं अश्लील तस्वीरें व वीडियो डाउनलोड कर सोशल मीडिया के जरिये बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By SANDIP TIWARI | October 19, 2025 12:07 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट थाना क्षेत्र से एक युवक को बच्चों से जुड़ीं अश्लील तस्वीरें व वीडियो डाउनलोड कर सोशल मीडिया के जरिये बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम साकिरुल इस्लाम काजी है. गिरफ्तारी सुंदरबन पुलिस जिले के साइबर क्राइम थाना और कोलकाता के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा की संयुक्त कार्रवाई में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधाननगर साइबर शाखा के पास एक सूचना आयी थी कि कुछ फर्जी और अलग-अलग आइडी के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से नाबालिगों से जुड़े अश्लील फोटो और वीडियो डाउनलोड किये जा रहे हैं. फिर इन फाइलों को निजी तौर पर इकट्ठा कर रखा जा रहा था और बाद में डार्क साइट सहित अलग-अलग माध्यमों से रुपयों के बदले बेचने का काम हो रहा था. सूचना की पुष्टि के बाद साइबर शाखा की टीम ने सुंदरबन पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी को ढोलाहाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन से इस तरह की बड़ी संख्या में फाइलें बरामद हुईं. साथ ही पैसे के लेन-देन से जुड़े डिजिटल सबूत भी पुलिस को मिले हैं. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी कई प्रतिबंधित अवैध वेबसाइटों (जिन पर सरकारी रोक भी है) का इस्तेमाल कर इन वीडियो को डाउनलोड करता था. इसके बाद कंटेंट की संवेदनशीलता को देखते हुए उसकी कीमत तय की जाती थी और गुप्त चैनलों के जरिये डीलिंग की जाती थी. आरोपी को काकद्वीप महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है