पुलिस की मदद से परीक्षा केंद्र पहुंचा परीक्षार्थी

पुलिस की नौकरी की परीक्षा देने आया एक युवक गलत स्टेशन पर उतर गया. परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उसके पास किराये के पैसे नहीं थे.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 13, 2025 12:59 AM

हुगली. पुलिस की नौकरी की परीक्षा देने आया एक युवक गलत स्टेशन पर उतर गया. परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उसके पास किराये के पैसे नहीं थे. ऐसे में चुचुड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी से उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचा दिया. पूर्व बर्दवान ज़िले के निवासी सूरज कुमार साव पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद की परीक्षा देने आया था. उसका परीक्षा केंद्र साहागंज स्थित श्यामा प्रसाद नेशनल स्कूल में था, लेकिन वह गलती से बैंडेल की जगह चुचुड़ा स्टेशन पर उतर गया और परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था. उन्होंने पुलिस की गाड़ी देखकर मदद मांगी. पुलिस ने पहले उन्हें ई-रिक्शा (टोटो) से जाने की सलाह दी, मगर चालक या तो साहागंज जाने को तैयार नहीं थे, या फिर जितना किराया मांग रहे थे, वह सूरज के पास नहीं था. तब चुचुड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर समीर कर्मकार ने खुद आगे बढ़कर सूरज को अपनी गाड़ी में बिठाया और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचा दिया.हुगली. पुलिस की नौकरी की परीक्षा देने आया एक युवक गलत स्टेशन पर उतर गया. परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उसके पास किराये के पैसे नहीं थे. ऐसे में चुचुड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी से उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचा दिया. पूर्व बर्दवान ज़िले के निवासी सूरज कुमार साव पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद की परीक्षा देने आया था. उसका परीक्षा केंद्र साहागंज स्थित श्यामा प्रसाद नेशनल स्कूल में था, लेकिन वह गलती से बैंडेल की जगह चुचुड़ा स्टेशन पर उतर गया और परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था. उन्होंने पुलिस की गाड़ी देखकर मदद मांगी. पुलिस ने पहले उन्हें ई-रिक्शा (टोटो) से जाने की सलाह दी, मगर चालक या तो साहागंज जाने को तैयार नहीं थे, या फिर जितना किराया मांग रहे थे, वह सूरज के पास नहीं था. तब चुचुड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर समीर कर्मकार ने खुद आगे बढ़कर सूरज को अपनी गाड़ी में बिठाया और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है