कोलकाता: केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने शनिवार को गंगासागर पहुंच कर लोगों को निर्मल गंगा के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि गंगा का कटाव रोकने के लिए वह राज्य सरकार का हर संभव सहयोग करेंगी. यदि राज्य सरकार की ओर से इस बारे में उचित प्रस्ताव दिया जाता है तो उस पर पूरी तत्परता से अमल किया जायेगा.
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए आधुनिक सीवरेज सिस्टम विकसित किये जायेंगे ताकि कल-कारखानों के प्रदूषित पानी को परिशोधित किया जा सके. गंदे पानी को गंगा में जाने के रोकने के लिए सीवरेज सिस्टम पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही जर्जर गंगा घाटों के पुनर्निर्माण के साथ ही उसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने यहां गंगा चौपाल के दौरान स्थानीय लोगों को गंगासागर की स्वच्छता की उनकी जिम्मेवारियों का अहसास कराया. उन्होंने निर्मल गंगा के लिए केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गंगा जरूर निर्मल होगी, और जल्द होगी. गंगा चौपाल के जरिए मंत्री ने आम लोगों से सीधी बात की.
उन्होंने लोगों से सुझाव लिये. इसके पहले उन्होंने सागर में स्नान के बाद कपिल मुनि आश्रम में दर्शन-पूजन किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ नृत्य भी किया. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने महानगर के काशीपुर स्थित सर्वमंगला घाट पर मां गंगा की आरती की. उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र सरकार दृढ़ संकल्पित है. इसके तहत पूरी तत्परता से योजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं.
मंत्री केंद्र सरकार के नमामि गंगे (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) कार्यक्रम के क्रियान्वयन का आकलन करने के लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पांच राज्यों की 15 दिवसीय यात्रा पर हैं. रविवार को वे हुगली जिले के कोन्नगर स्थित द्वादश घाट एवं नदिया के नवद्वीप जायेंगी. केंद्रीय मंत्री सोमवार को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर जायेंगी.