अगर सत्तारूढ़ पार्टी को झूठा आरोप ही लगाना है तो वह आरोप लगाने से पहले सोच ले. वहीं, कोलकाता पुलिस के आरोपों को भी खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त तो यहां तृणमूल कांग्रेस का कैडर के रूप में कार्य रहे हैं. पुलिस प्रशासन पर इस प्रकार का राजनीतिकरण देश में कहीं नहीं है.
वहीं, हिंसा के दौरान पुलिस के वाहन में आग लगाने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ स्टेज मैनेज था, पहले सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने भाजपा समर्थकों पर ईंट-पत्थर व बम फेकें और फिर उन लोगों ने ही पुलिस की गाड़ी में आग लगायी, क्योंकि लालबाजार अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ऐसी परिस्थिति में नहीं थी कि वह वाहन में आग लगा सके. गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो लालबाजार लॉकअप में बंद भाजपा नेताओं से मिलने पहुंचे और उनसे मुलाकात की.