Advertisement
सेंट जेवियर्स ने शुरू किये चार नये पीजी कोर्स
छात्र कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन प्रवेश परीक्षा के जरिये होगा दाखिला कोलकाता : सरकार द्वारा सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी बिल पास करने के बाद अब इस संस्थान को यूनिवर्सिटी के रूप में एक नयी पहचान मिली है. न्यूटाउन के नये कैंपस के सभी विभागों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. सेंट जेवियर्स […]
छात्र कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
प्रवेश परीक्षा के जरिये होगा दाखिला
कोलकाता : सरकार द्वारा सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी बिल पास करने के बाद अब इस संस्थान को यूनिवर्सिटी के रूप में एक नयी पहचान मिली है. न्यूटाउन के नये कैंपस के सभी विभागों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी का विधिवत उदघाटन जुलाई में किया जायेगा. इस यूनिवर्सिटी में नये विभागों के विस्तार के साथ नये पीजी कोर्स भी शुरू किये गये हैं. इस साल चार पीजी कोर्स शुरू किये गये हैं.
इसमें एमकॉम, एमएसडब्ल्यू, एमए (इंगलिश), एमए (मास कम्युनिकेशन) शामिल हैं. यह जानकारी सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के एक फैकल्टी सदस्य ने दी. इस क्रम में यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है. छात्र अपने नतीजों की कॉपी के साथ सोमवार से आवेदन कर सकते हैं.
पार्क स्ट्रीट व न्यूटाउन कैंपस में ऑनलाइन आवेदन के लिए तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. 26 मई, शुक्रवार से स्नातक स्तर के लिए भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों का एमसीक्यू-आधारित टेस्ट लिया जायेगा.
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर टेस्ट की तारीख की सूचना दे दी जायेगी. जो छात्र बीकॉम व बीएमएस कोर्स के लिए दाखिला लेंगे, उनके लिए गणित अनिवार्य नहीं होगा. 30 मई के बाद सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सभी फैकल्टी के लिए दाखिले की अंतिम तिथि व अन्य सूचनाएं भी डाल दी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement