Advertisement
आज वाममोरचा पालन करेगा प्रतिवाद दिवस
राज्य भर में जगह-जगह निकाली जायेगी रैली अब्दुल मन्नान के पहुंचने पर पुलिस ने की लाठीचार्ज वृद्ध कार्यकर्ता, मेडिकल कैंप पर बरसी लाठी कोलकाता. नवान्न अभियान के दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में मंगलवार को राज्यभर में प्रतिवाद दिवस पालन किये जाने की घोषणा की गयी है बता दें कि […]
राज्य भर में जगह-जगह निकाली जायेगी रैली
अब्दुल मन्नान के पहुंचने पर पुलिस ने की लाठीचार्ज
वृद्ध कार्यकर्ता, मेडिकल कैंप पर बरसी लाठी
कोलकाता. नवान्न अभियान के दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में मंगलवार को राज्यभर में प्रतिवाद दिवस पालन किये जाने की घोषणा की गयी है
बता दें कि लाठीचार्ज की घटना के बात करीब 4.30 बजे तक वाममोरचा के चेयरमैन विमान बोस, माकपा सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, नरेन चटर्जी, अनादी साहू समेत अन्य नेताओं ने मेयो रोड पर गांधी मूर्ति के निकट धरना प्रदर्शन किया. यहां डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. संवाददाताओं पर भी हमले हो रहे हैं. महानगर समेत पूरे पश्चिम बंगाल में एक भयावह स्थिति पैदा हुई है.
उन्होंने कहा कि नवान्न अभियान के दौरान कार्यकर्ता शांति को बनाये रखते हुए रैली ले जा रहे थे. किसी भी कार्यकर्ता ने पुलिस के घेरे को तोड़ने की कोशिश तक नहीं की. इसके बाद भी रेड रोड व मेयो रोड में हम पर हमला किया गया. इसके विरोध में सोमवार को राज्यभर में प्रतिवाद दिवस का पालन किया जायेगा. विभिन्न जगहों पर रैली भी निकाली जायेगी. मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता जीवन प्रकाश साहा, युवा लीग के अमोल देव राय, श्रीकांत सोनकर, नौसाद आलम, तपन कुमार चटर्जी, रवि सोनकर, पिंटू राय समेत अन्य नेतागण उपस्थित थे.
विमान को बचाने के दौरान घायल हुए नरेन चटर्जी : डॉ मिश्रा ने बताया कि वाममोरचा के चेयरमैन विमान बोस मेयो रोड में धरना पर बैठे हुए थे, तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने लाठी जार्च शुरू कर दी. विमान बोस को बचाने की कोशिश में फॉरवर्ड ब्लॉक के नरेन चटर्जी भी घायल हो गये. उनके सिर में चोट लगी है.
अब्दुल मन्नान के पहुंचने पर पुलिस ने फिर भांजी लाठी : विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान वाममोरचा के नेताओं को अपना समर्थन देने पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे.
वहीं एक बार फिर धरना स्थल पर भीड़ बढ़ रही थी. ऐसे में लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने अब्दुल मन्नान के सामने पार्टी समर्थकों पर लाठियां चलायीं. अंत में श्री मन्नान को से वापस लौटना पड़ा.
वृद्ध कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने बरसायी लाठी : पुलिस मेयो रोड व रेड रोड इलाके में अंधाधूंद लाठियां बरसा रही थी. सामने महिला है या पुरुष या फिर कोई वृद्ध, इसकी परवाह किये बगौर पुलिसकर्मी लाठी चला रहे थे. लाठी चार्ज से वाममोरचा के 250 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
मेडिकल कैंप पर भी चली लाठी :
पुलिस ने प्रेस क्लब के सामने वाममोरचा की ओर से लगाये गये मेडिकल कैंप में बैठे कार्यकर्ता व चिकित्सकों पर लाटी बरसायी. कैंप में बैठे डॉ सरकार व डॉ उत्पल सेन गुप्ता को भी चोटें लगीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement