Advertisement
यात्रियों की संख्या बढ़ी पर ट्रॉली की संख्या घटी
पिछले दो वर्षों में कोलकाता एयरपोर्ट से सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या में छह लाख वृद्धि हुई है. आने वाले दिनों में यह संख्या आैर बढ़नेवाली है, पर यात्रियों के माल को ढोने वाली ट्रॉली की संख्या आधी हो गयी है, जिसकी वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से यात्रा करनेवाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ […]
पिछले दो वर्षों में कोलकाता एयरपोर्ट से सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या में छह लाख वृद्धि हुई है. आने वाले दिनों में यह संख्या आैर बढ़नेवाली है, पर यात्रियों के माल को ढोने वाली ट्रॉली की संख्या आधी हो गयी है, जिसकी वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से यात्रा करनेवाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वर्तमान में जो ट्रॉली हैं, उनमें से भी कई क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसलिए आने वाले दिनों में इनकी संख्या आैर घट सकती है.
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि हम लोग तीन हजार ट्रॉली खरीदने की तैयारी में थे, पर एक कानूनी जटिलता के कारण टेंडर प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ गयी. दिल्ली स्थित कानूनी विभाग इस मामले की जांच-पड़ताल कर रहा है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद फिर से टेंडर जारी किया जायेगा, पर इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम चार महीने लग जायेंगे, तब तक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन से मिले तथ्यों के अनुसार कोलकाता एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement