Advertisement
नवान्न अभियान आज
कोलकाता : राज्य में किसानों और खेतिहर मजदूरों की समस्याओं, महिलाओं-बच्चों पर होने वाले अत्याचार, भ्रष्टाचार समेत 18 सूत्री मांगों के समर्थन में वामपंथी किसान व खेतिहर मजदूर के 11 संगठनों की ओर से सोमवार को नवान्न अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान को माकपा समेत 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया है. अभियान के दौरान […]
कोलकाता : राज्य में किसानों और खेतिहर मजदूरों की समस्याओं, महिलाओं-बच्चों पर होने वाले अत्याचार, भ्रष्टाचार समेत 18 सूत्री मांगों के समर्थन में वामपंथी किसान व खेतिहर मजदूर के 11 संगठनों की ओर से सोमवार को नवान्न अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान को माकपा समेत 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया है.
अभियान के दौरान महानगर की यातायात व्यवस्था प्रभावित रहने की आशंका है. रविवार को संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल प्रादेशिक कृषक सभा (हरे कृष्ण कोडांर स्मृति भवन) के नेता मदन घोष ने बताया कि नवान्न अभियान के तहत महानगर के खिदिरपुर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के निकट व रानी रासमणि एवेन्यू में जमायत होगी और वहां से रैली निकाली जायेगी.
हावड़ा में सांतरागाछी में जमायत होगी. जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं हो इसका ध्यान रखा जायेगा. रानी रासमणि एवेन्यू में माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य आला वामपंथी नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है, जबकि खिदिरपुर से निकाली जाने वाली रैली का नेतृत्व माकपा सांसद मोहम्मद सलीम के करने की संभावना है.
प्रस्तावित अभियान में राज्य के तमाम जिलों से किसानों और खेतिहर मजदूरों को शामिल होने का आह्वान किया गया है. गत 18 मई को वामपंथी किसान व खेतिहर संगठनों के नेताओं के साथ कोलकाता व हावड़ा पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई थी. कथित तौर पर बैठक में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि कौन-कौन से सड़क मार्ग पर रैली आगे नहीं जा सकता है. घोष ने कहा कि यदि पुलिस नवान्न अभियान के तहत निकाली जाने वाली रैली को जिस जगह पर रोकेगी तो वहीं पर पथावरोध व धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement