जैव प्रौद्योगिकी विभाग कृषि, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे अन्य विभागों के साथ समन्वय को बेहतर बना रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय योजनाआें को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने में मदद करेगा.
Advertisement
टीशू कल्चर लैबोरेटरी तैयार करेगी सरकार
कोलकाता : राज्य सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने एक टीशू कल्चर लैबोरेटरी तैयार करने का फैसला लिया है. पौधों व सब्जियों के उत्पादन व गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस लैब को कोलकाता बायोटेक पार्क में तैयार किया जायेगा. इस प्रयोगशाला में पौधों व जैव उर्वरकों पर शोध किया जायेगा. अनुसंधान प्रयोजन के […]
कोलकाता : राज्य सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने एक टीशू कल्चर लैबोरेटरी तैयार करने का फैसला लिया है. पौधों व सब्जियों के उत्पादन व गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस लैब को कोलकाता बायोटेक पार्क में तैयार किया जायेगा. इस प्रयोगशाला में पौधों व जैव उर्वरकों पर शोध किया जायेगा. अनुसंधान प्रयोजन के लिए विभिन्न आैषधीय पौधों को भी बायोटेक पार्क में तैयार होने वाले इस लैब में संरक्षित किया जायेगा.
जैव प्रौद्योगिकी विभाग राज्य के लिए एक बायोटेक पॉलीसी तैयार करने की प्रक्रिया में है. राज्य सरकार बर्दवान व कालिम्पोंग में नये जैव प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित कर रही है. विभाग महानगर में स्थित बायोटेक पार्क के आधुनिकीकरण आैर सामान्य सुविधा केंद्र के विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement