जख्मी लोगों के नाम नाजमा खातून (65), अरशद अली (30) और शबनम बीबी (25) हैं. तीनों को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. खबर पाकर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने में जुट गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
इमारत का क्षतिग्रस्त हिस्सा ढहा, तीन जख्मी
कोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके में एक मंजिली इमारत का क्षतिग्रस्त हिस्से के ढह जाने से तीन लोग जख्मी हो गये. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के रिपन लेन में बुधवार देर रात 12.30 बजे के करीब की है. जख्मी लोगों के नाम नाजमा खातून (65), अरशद अली (30) और शबनम बीबी (25) हैं. तीनों को चितरंजन […]
कोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके में एक मंजिली इमारत का क्षतिग्रस्त हिस्से के ढह जाने से तीन लोग जख्मी हो गये. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके के रिपन लेन में बुधवार देर रात 12.30 बजे के करीब की है.
खबर पाकर निगम के कर्मी भी वहां पहुंचे और क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ने का काम शुरू किया. इस मामले में कोलकाता नगर निगम के डीजी (बिल्डिंग) देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इसके पहले भी इस इमारत का एक क्षतिग्रस्त हिस्सा ढह गया था. उस समय भी अन्य क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ने की कोशिश की गयी थी, लेकिन यह संपत्ति वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आती है. वहां से इजाजत नहीं मिलने के कारण इसे नहीं तोड़ा जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement