कोलकाता. मेयर और मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी का बैंक एकाउंट हैक करके रुपये निकालने की कोशिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार विगत सोमवार की रात मेयर की पत्नी को बैंक के रजिस्टर वाले मोबाइल फोन पर करीब चार बार एसएमएस (मैसेज) आया.
मैसेज में उल्लेख किया गया था कि उनके बैंक एकाउंट मेें पर्याप्त राशि नहीं है. मैसेज के बाद मेयर की पत्नी ने निजी बैंक से संपर्क किया तब उन्हें मालूम हुआ कि उनका बैंक एकाउंट हैक किया गया है.
इसके बाद तुरंत डेबिट कार्ड ब्लॉक करा दिया गया. मेयर शोभन चटर्जी ने कहा है कि उपरोक्त मामले को लेकर संबंधित विभाग में शिकायत करेेंगे. ध्यान रहे कि ‘रैसमवेयर’ साइबर हमले को लेकर नगर निगम की ओर से निगम के सभी कर्मियों और विभागों को सतर्क रहने के लिए गाइड लाइन जारी की गयी है.