इसलिए भाजपा भी अल्पसंख्यकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को राज्य की सात नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव में तीन नगरपालिकाआें पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं और इस बार भाजपा ने अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की संख्या में 14 प्रतिशत वृद्धि की है. सात नगरपालिकाओं में से चार नगरपालिका उत्तर बंगाल में हैं और यहां पर भाजपा ने गोजमुमो के साथ समझौता किया है, इसलिए यहां भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. उत्तर दिनाजपुर के रायगंज, मुर्शिदाबाद जिले की डोमकल व दक्षिण 24 परगना की पुजाली नगरपालिका पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है. रायगंज, डोमकल व पुजाली नगरपालिका में कुल मिला कर 70 सीट हैं और इनमें से 10 सीटों पर भाजपा ने मुसलिम उम्मीदवार खड़े किये हैं. डोमकल में 20 सीटों में से सात व पुजाली में 16 सीटों में से तीन सीटों पर मुसलिम समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
Advertisement
अल्पसंख्यकों को आकर्षित करने में जुटी भाजपा
कोलकाता:सात नगरपालिका चुनाव में उतारे 14 प्रतिशत मुसलिम उम्मीदवार पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को हमेशा से ही सांप्रदायिक पार्टी का तमगा दिया है, लेकिन भाजपा तृणमूल कांग्रेस के इस दावे को दरकिनार करते हुए सभी समुदायों को साथ लेकर पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत को और मजबूत करने जा रही […]
कोलकाता:सात नगरपालिका चुनाव में उतारे 14 प्रतिशत मुसलिम उम्मीदवार पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को हमेशा से ही सांप्रदायिक पार्टी का तमगा दिया है, लेकिन भाजपा तृणमूल कांग्रेस के इस दावे को दरकिनार करते हुए सभी समुदायों को साथ लेकर पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत को और मजबूत करने जा रही है. पश्चिम बंगाल में लगभग 27 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं और तृणमूल कांग्रेस की ताकत भी यही अल्पसंख्यक हैं.
बंगाल के चुनाव में मुसलिम समुदाय की भूमिका : बंगाल के चुनाव में मुसलिम समुदाय की भूमिका पर अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के स्वर्गीय प्रोफेसर इकबाल अंसारी ने सर्वे किया था, उनके बाद इस सर्वे को प्रतीची इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ शोधकर्ता सबीर अहमद ने आगे बढ़ाते हुए रिपोर्ट पेश किया. जिसके अनुसार, बंगाल के 294 सीटों में से 46 सीटाें पर 50 प्रतिशत से भी अधिक वोट मुसलिम समुदाय का है. 16 सीटों में 40-50 प्रतिशत मुसलिम वोटर हैं, जबकि 33 सीटाें पर 30-40 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक हैं.
पंचायत चुनाव में तृणमूल व माकपा से भी अधिक मुसलिम उम्मीदवार उतारेगी भाजपा
प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अली हुसैन ने कहा कि नगरपालिका चुनाव तो सिर्फ शुरुआत है. 2018 में यहां होनेवाले पंचायत चुनाव में और अधिक मुसलिम समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया जायेगा. उन्होंने यहां तक दावा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में तृणमूल व माकपा से भी अधिक मुसलिम उम्मीदवार भाजपा के होंगे.
‘सबका साथ सबका विकास’ के साथ बढ़ रहे आगे : दिलीप
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि नगरपालिका चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. भाजपा अपने सबका साथ सबका विकास नारे के साथ बंगाल में आगे बढ़ना चाहती है. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में बनी इस नयी नगरपालिका में 90 प्रतिशत मतदाता मुसलिम हैं. इसी प्रकार, पुजाली में भी मुसलिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. रणनीति में बदलाव करने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि पहले मुसलिम समुदाय के लोग भाजपा से नहीं जुड़ते थे, लेकिन अब भारी संख्या में लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं, इसलिए पार्टी ने मुसलिम बहुल क्षेत्रों में अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतार रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement