मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को हिदायत दी कि वे लोग हमेशा सतर्क रहें. अपनी आंख और कान दोनों खुले रखें. किसी भी सूचना को नजरअंदाज करने की कोशिश ना करें. साथ ही प्रत्येक थाना प्रभारी अपने इलाकों की पल-पल की पूरी जानकारी रखें. ऐसा करने वालों को तुरंत चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
Advertisement
शरत सदन. सीएम ने की प्रशासनिक बैठक पुलिस को फटकार
हावड़ा. हावड़ा के शरत सदन में आयोजित प्रशासनिक बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से एक बार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को कहा कि बाहरी लोग आपके इलाके में आकर अशांति फैला कर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को इसकी खबर तक […]
हावड़ा. हावड़ा के शरत सदन में आयोजित प्रशासनिक बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से एक बार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को कहा कि बाहरी लोग आपके इलाके में आकर अशांति फैला कर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं रहती है. ऐसी साजिश रचने की जानकारी पुलिस को पहले से होनी चाहिये, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. इसके कारण इस तरह की घटना बढ़ रही है.
उन्होंने ग्रामीण पुलिस के अतंर्गत आनेवाले थाना प्रभारियों व बीडीओ को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अपने थाने व इलाके के अंतर्गत आनेवाले जितने भी क्लब हैं, सभी से संपर्क बनाये रखें, ताकि छोटी घटना घटने पर भी पुलिस को फौरन सूचना मिल सके. उन्होंने एसपी सुमित कुमार से कहा कि अगर जरूरत पड़े ते वे हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के कमिशनर देवेंद्र प्रकाश सिंह की भी मदद लें. किसी भी हाल में पुलिस अपने इलाकों में सांप्रदायिक घटना ना घटने दें. सीएम ने कहा कि धूलागढ़ में भड़की हिंसा पीड़ितों को कुल ढाई करोड़ की राशि मुआवजे के रूप में दी गयी. उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में रहने और कानून- व्यवस्था बरकरार रखने के लिए एक प्रभावी भूमिका निभाने के लिए कहा.
एडेड वार्ड में पानी की समस्या जल्द खत्म करें : बैठक में शामिल मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती की भी सीएम ने क्लास ली. उन्होंने कहा कि एडेड वार्डों में अभी तक पेयजल की किल्लत बनी हुई है. इस समस्या को जल्द सुलझाया जाये. गरमी के मौसम में लोगों को पानी की दिक्कत हो, यह मुझे गंवारा नहीं. उन्होंने मेयर व हॉल में बैठ नगर निगम के तमाम एमएमआइसी को चेतावनी देते हुए कहा कि जलाशय भरना, अवैध निर्माण करवाना व जबरन किसी की जमीन हड़पने से दूर रहें. इससे पार्टी का नाम खराब होता है.
हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट को मिले डेढ़ करोड़ रुपये : कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सीसीटीवी लगाने व अन्य सुविधाओं के लिए हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट को डेढ़ करोड़ रुपये दिये गये हैं.
निजी अस्पताल व नर्सिंग होम खुद विवाद निबटायें : बैठक में उपस्थित निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों से सीएम ने कहा कि मरीज के परिवार के साथ किसी भी तरह का विवाद होने पर वे खुद मामले को सुलझायें. सरकार को हस्तक्षेप करने के लिए बाध्य ना करें. सीएम ने हिदायत दी कि आपातकालीन हालत में वो किसी भी मरीज को वापस नहीं भेज सकते हैं. उनका इलाज करना ही होगा.
जेटी की मरम्मत के लिए राशि आवंटित : हावड़ा की 28 जेटियों के लिए कुल एक करोड़ 95 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. 15 जेटियों की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन फंड मुहैया कराया गया है, ताकि भविष्य में तेलिनीपाड़ा की तरह कोई अप्रिय घटना ना घटे.
इस मौके पर मंत्री अरूप राय, मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री लक्ष्मी रतन शुकला, सांसद प्रसून बनर्जी सहित जिला स्तर के सभी पुलिस व प्रशसानिक अधिकारी शामिल थे.
मनमाना चंदा वसूली पर पुलिस करे कार्रवाई
बैठक हॉल में शामिल एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत सुनने के बाद सीएम ने तुरंत कमिश्नर को कार्रवाई करने के निर्देश दिये. ट्रांसपोर्टर ने पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली की शिकायत की थी. इस पर सीएम ने कमिश्नर को आदेश देते हुए कहा कि जबरन वसूली बर्दाशत नहीं की जायेगी. इस पर तुरंत कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement