वहां चिकित्सकों ने हकीबुद्दीन और महफूज को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबर पाकर तारातल्ला थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद से फरार लॉरी की तलाश हो रही है. लालबाजार के फेटल स्क्वाड ट्रैफिक पुलिस (एफएसटीपी) की टीम ने मामले को अपने हाथों में लेकर जांच शुरु कर दी है. इस घटना के बाद से गार्डेनरीच इलाके में शोक व्याप्त है.
Advertisement
दुखद. तारातल्ला इलाके में शब-ए-बारात की रात हादसा, रफ्तार ने ली दो की जान
कोलकाता. एक बाइक पर तेज रफ्तार से जा रहे चार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना तारातल्ला इलाके के तारातल्ला रोड में गुरुवार देर रात 2.40 बजे की है. घटनास्थल से सभी जख्मी युवकों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर वहां चिकित्सकों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया. […]
कोलकाता. एक बाइक पर तेज रफ्तार से जा रहे चार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना तारातल्ला इलाके के तारातल्ला रोड में गुरुवार देर रात 2.40 बजे की है. घटनास्थल से सभी जख्मी युवकों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर वहां चिकित्सकों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों के नाम हकीबुद्दीन (20) और महफूज आलम (21) हैं. दोनों गार्डेनरीच इलाके के अलिफ नगर के रहनेवाले थे. इस दुर्घटना में अन्य दो घायलों के नाम शहंशाह हुसैन (24) और शबीर अली (23) बताये गये हैं. दोनों घायल भी गार्डेनरीच इलाके के रहनेवाले हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि शब-ए-बारात की रात को एक बाइक पर सवार होकर चारों घर से निकले थे. तारातल्ला रोड के पास एक तेज रफ्तार लॉरी बायीं तरफ से इनकी बाइक को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रही थी. उस समय इनकी भी बाइक भी तेज गति में होने के कारण बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चारों को घटनास्थल से एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement