Advertisement
बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में पहुंचीं सीएम ने कहा, हाथ में तलवार लेकर नाचने का नाम धर्म नहीं डराने-धमकाने से मैं चुप नहीं रहूंगी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा कि पश्चिम बंगाल में धर्म के नाम पर हिंसा करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा है कि केवल पश्चिम बंगाल ही असहिष्णुता को आैर समाज को बांटनेवाली राजनीति से लड़ सकता है. भाजपा का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा कि पश्चिम बंगाल में धर्म के नाम पर हिंसा करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा है कि केवल पश्चिम बंगाल ही असहिष्णुता को आैर समाज को बांटनेवाली राजनीति से लड़ सकता है. भाजपा का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी के डराने और धमकाने से चुप नहीं बैठेंगीं. गुरुवार को महानगर के रानी रासमनी रोड पर आयोजित बुद्ध पूर्णिमा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : धमकाने और डराने की चाल से मैं चुप नहीं रह सकती. बिहार, महाराष्ट्र, आेड़िशा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य चुप रह सकते हैं, लेकिन चाहे जो भी स्थिति रहे, बंगाल लड़ना और विरोध करना जारी रखेगा. देश को बचाने के लिए सिर्फ पश्चिम बंगाल ही सांप्रदायिक राजनीति और अहिष्णुता के खिलाफ लड़ सकता है.
भाजपा को चैलेंज करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी, अगर भाजपा में हिम्मत है तो वह उन्हें जेल में डालकर देखे, वह जेल भी जाने को तैयार हैं, पर लड़ाई नहीं छोड़ेंगी.
भाजपा की नीतियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : मैं राजनीति में हूं, लेकिन इसने मुझे यह अधिकार नहीं दिया कि मैं यह तय करूं कि दूसरे क्या खायेंगे. यह असली धर्म नहीं है. धर्म हमें इस पर राजनीति करने और लोगों को मारने की सीख नहीं देता. धर्म का मतलब विश्वास, शांति, प्रेम और भाईचारा है.
मुख्यमंत्री ने कहा : वादे करके उसे पूरा करना ही मेरा धर्म है. जो लोग धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं, वह हमारे धर्म के कोई नहीं हैं. धर्म का अर्थ रास्ते पर तलवार लेकर नाचना नहीं है. धर्म का अर्थ विभेद नहीं है. ऐसा करनेवाले धर्म के नाम पर कलंक हैं.
भाजपा नेताआें द्वारा उनके खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर मुख्यमंत्री ने कहा : मुझे हिजड़ा कहा गया. मैं न्याय चाहती हूं. यह शर्म की बात है. मैं बहुत खराब इंसान हो सकती हूं, लेकिन मुझे अभी भी सम्मानजनक जिंदगी जीने का हक है. मैं लोगों से न्याय की मांग करती हूं.
गौरतलब है कि 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल भाजपा कमेटी के सदस्य श्यामापद मंडल ने ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्हें हिजड़ा कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement