जानकारी के अनुसार, सुकुमार मंडल और उसके बेटे सोमेन के बीच प्राय: विवाद होता था. गुरुवार दोपहर में खेती को लेकर पिता-पुत्र में विवाद शुरू हो गया. आक्रोशित सुकुमार ने चापड़ (एक तरह का धारदार हथियार) से अपने बेटे पर हमला कर दिया.
पति को बचाने पहुंची पतोहू पर भी चापड़ चला दिया. तीन साल की पायल मंडल भी घायल हो गयी. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने पायल को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंगलगंज थाना की पुलिस ने आरोपी सुकुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया.