बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजाेरिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधियों ने राज्य के चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. राज्य के चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद श्री बाजाेरिया ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के बिना यहां फ्री एंड फेयर नगरपालिका चुनाव कराना संभव नहीं होगा. इसलिए नगरपालिका चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा की ओर से रायगंज, पुजाली व डोमकल नगरपालिका में उम्मीदवार उतारे गये हैं, जबकि उत्तर बंगाल की चार नगरपालिकाओं में गोजमुमो के उम्मीदवार हैं.
उत्तर बंगाल में गश्त लगाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन इन तीनों नगरपालिकाओं में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं हुई है, जो कि यहां ज्यादा जरूरी था. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की. इस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना संभव नहीं होगा, लेेकिन जहां भी सीसीटीवी कैमरे नहीं होंगे, वहां चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी.
साथ ही भाजपा नेता ने राज्य चुनाव आयुक्त को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा भाजपा उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है, इस संबंध में उन्होंने आयोग के समक्ष शिकायत की. आयोग ने मामले में संबंधित जिला प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया है.