श्री त्रिपाठी के पुत्र व परिवार के अन्य सदस्यों ने सोमवार को उनसे मुलाकात की. बुधवार के बाद एचडीयू या जनरल वार्ड में स्थानांतरित किया जायेगा. यह जानकारी नर्सिंग होम के सीइओ प्रदीप टंडन ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार रात 9 बजे से 11.30 बजे तक सर्जरी चली. अब उनकी सेहत स्थिर है.
उन्हें सुबह नाश्ते में चाय व बिस्कुट दी गयी थी. दोपहर व रात के भोजन में चावल-दाल व सब्जी दी गयी है. उन्हें फिलहाल हल्का भोजन दिया जा रहा है.पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री त्रिपाठी को रविवार की सुबह अस्पताल में दाखिल कराया गया. श्री त्रिपाठी की नाक से खून आने कारण इलाज के लिए उन्हें दक्षिण कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. उनकी चिकित्सा के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. राज्यपाल उच्च रक्तचाप, मधुमेह व हृदय जनित बीमारियों की चपेट में पहले से ही हैं. हर्ट की समस्या के कारण खून को पतला रखने की वह दवा खाते हैं. चिकित्सकों के अनुसार रक्त के पतला होने व उच्च रक्तचाप के कारण उनकी नाक से खून बहना शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि उनकी नाक की हड्डी बढ़ गयी थी, जिसके कारण नाक से खून बह रहा था. इसी के मद्देजनर चिकित्सकों ने उनकी सर्जरी की.