14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे को छोड़ पहले खुद को संभाले माकपा : पार्थ

स्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति के पहले मेडिकल टेस्ट और पुलिस वेरिफिकेशन होगा कोलकाता : एक बार फिर शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने माकपा की जमकर निंदा की. पार्थ चटर्जी ने माकपा के एक आला नेता के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा […]

स्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति के पहले मेडिकल टेस्ट और पुलिस वेरिफिकेशन होगा
कोलकाता : एक बार फिर शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने माकपा की जमकर निंदा की. पार्थ चटर्जी ने माकपा के एक आला नेता के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि भाजपा को रोकने के लिए यदि तृणमूल कांग्रेस वामपंथियों बात करना चाहती हैं, तो इस बारे में सोचा जा सकता है.
श्री चटर्जी ने कहा कि माकपा पहले अपने दल को संभाले. अपनी पार्टी की सांगठनिक ताकत को बचाये. तृणमूल कांग्रेस जनहित के लिए शुरू से ही आवाज उठाते आयी है और आगे में जनहित के लिए उनकी लड़ाई व कार्य जारी रहेगा. श्री चटर्जी रविवार को महानगर में प्राइमरी शिक्षकों के एक सम्मेलन के दौरान मौजूद थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं. कथित तौर पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बयान दिया था कि तृणमूल कांग्रेस को छह महीने में बंगाल से बाहर कर दिया जायेगा. इस बारे पर पूछे जाने पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि गरमी में शायद मानसिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से ये बयानबाजी सुनने को मिल रहे हैं.
शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा की उचित व्यवस्था के साथ अनुकूल शैक्षणिक माहौल के विषय में भी शिक्षकों को ध्यान देना होगा. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति के पहले उनकी चिकित्सीय जांच व पुलिस वेरिफिकेशन किये जाने की बात कही है. कार्यक्रम के दौरान अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें