Advertisement
तृणमूल में जबरन शामिल करना बदले की राजनीति : रविशंकर
कोलकाता/नयी दिल्ली : भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने उस आदिवासी दंपती को अपहृत करके अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया, जिसने पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मेजबानी की थी. भाजपा ने इसे बदले की राजनीति का जीता-जागता उदाहरण बताया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने उस आदिवासी दंपती को अपहृत करके अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया, जिसने पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मेजबानी की थी. भाजपा ने इसे बदले की राजनीति का जीता-जागता उदाहरण बताया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस घटना का जिक्र करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के संघर्ष के दिनों को याद दिलाया, जो उन्होंने वाममोरचा के शासन के दौरान किया था.
श्री प्रसाद ने दावा किया कि वह (ममता) लोकतंत्र के प्रवाह और भाजपा के प्रति लोगों के समर्थन को दबाव और हिंसा के माध्यम से नहीं रोक सकती हैं. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या तृणमूल सारधा चिटफंड मामले और नारद प्रकरण में अपने सांसदों की संलिप्तता की सीबीआइ जांच को लेकर हताश है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जांच नहीं रुकेगी. यह साक्ष्यों पर आधारित है, जो सार्वजनिक है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस हिंसा और भय का माहौल पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पायी कि एक आदिवासी दंपती भाजपा अध्यक्ष को खाना खिला रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि अमित शाह की यात्रा की सफलता तृणमूल कांग्रेस पचा नहीं पायी.
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर की यात्रा के दौरान शाह ने जिन भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों से मुलाकात की, उन पर भी काफी दबाव था. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में ऐसी ही हिंसा और भय का माहौल वाममोरचा के शासन के दौरान था और तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में यही स्थिति देखने को मिल रही है. उन्होंने ममता बनर्ती सरकार पर एक खास वर्ग के तुष्टीकरण करने का आरोप भी लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement