Advertisement
भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति चाहती है भाजपा : दिलीप घोष
पंचायत से राज्य सरकार तक हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट व सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की घटना पर आवाज उठाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है. […]
पंचायत से राज्य सरकार तक हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट व सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की घटना पर आवाज उठाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है. सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों द्वारा भाजपा के समर्थकों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के शासन में जनता के रक्षक कहे जानेवाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. पुलिस को भी निशाना बनाया जा रहा है. थाने में आग तक लगा दी जा रही है और राज्य सरकार खामोश है.
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का जनाधार कम हो रहा है. भाजपा के बढ़ते कदम से उसकी चिंताएं बढ़ गयी हैं. इसलिए अब वह भाजपा समर्थकों पर हमले कर रही है. कानून-व्यवस्था के साथ-साथ यहां भ्रष्टाचार भी चरम पर है. श्री घोष ने कहा कि राज्य में पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक भ्रष्टाचार का बोल-बाला है. पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाएं सही तरह से लागू नहीं हो रही हैं. केंद्र सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने की योजना सहित कई योजनाओं के रुपये का घोटाला हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति लाना चाहती है, इसलिए पंचायत चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी.
उन्होंने तृणमूल को चुनौती देते हुए कहा कि वर्ष 2018 में होनेवाला राज्य का पंचायत चुनाव उनके लिए क्वार्टर फाइनल होगा, जबकि 2019 का लोकसभा चुनाव सेमी फाइनल व वर्ष 2021 में होनेवाला विस चुनाव बंगाल का फाइनल होगा और इसमें सत्तारूढ़ पार्टी का सफाया हो जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पर विश्वास जताते हुए विभिन्न पार्टियाें के नेता हमारे संपर्क में हैं. सबसे बड़ी बात, राज्य की जनता हमारे साथ है.
सारधा व नारदा कांड के खिलाफ 25 को लालबाजार अभियान
दिलीप घोष ने कहा कि किसी भी पार्टी में इस प्रकार की स्थिति नहीं देखी. पार्टी के नेता, मंत्री व विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. उन्हें टीवी पर रुपये लेते हुए देखा जा रहा है, लेकिन पार्टी स्तर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. सारधा व नारदा कांड के आरोपियों को उनके पद से निलंबित करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा 25 मई को लालबाजार अभियान चलाया जायेगा. श्री घोष ने बताया कि राज्य की स्थिति ऐसी हो गयी है कि अब इस सरकार के खिलाफ रास्ते पर उतरने के लिए बाध्य कर रही है. राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश भाजपा द्वारा यह विरोधी रैली निकाली जायेगी.
2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में चलेगी भाजपा की लहर
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले कर रहे हैं और हिंसा का सहारा लेते हैं. यह बहुत दिनों तक नहीं चल पायेगा. हिंसा और हमले के पीछे की मुख्य वजह यही है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण सरकार बनायेगी. ये बातें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहीं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ भाजपा की लहर होगी.
तुष्टिकरण के जाल में फंसे हैं मुसलिम
उन्होंने कहा कि सरकार के तुष्टीकरण की जाल में मुसलिम फंसे हुए हैं, लेकिन भाजपा की सरकार बनेगी, तो सबसे ज्यादा विकास पश्चिम बंगाल में होगा. तब, वही मुसलिम वर्ग को समझ में आयेगा कि अभी तक हमने क्या खोया था. अभी वे तृणमूल कांग्रेस के बहकावे में हैं. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी सबका साथ, सबका विकास का सही मतलब उन्हें तब समझ में आयेगा, जब बंगाल में भाजपा की सरकार होगी.
लोकतंत्र में ऐसे बयानों की कोई जगह नहीं
पश्चिम बंगाल में एक सभा के दौरान राज्य इकाई केनेता श्यामपद मंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तुष्टीकरण की राजनीति करने पर किन्नर कहा था. उनके इस बयान पर श्री सुप्रियो ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे बयानों की कोई जगह नहीं है. इस प्रकार की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसकी जितनी कठोर शब्दों में निंदा की जाये, वह कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement