Advertisement
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की शैक्षिक योग्यता पर सवाल
हाइकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका कोलकाता. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर पूर्व सीट से विधानसभा चुनाव जीतनेवाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. भाजपा के पूर्व नेता अशोक सरकार ने इस संबंध में कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर करते हुए […]
हाइकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका
कोलकाता. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर पूर्व सीट से विधानसभा चुनाव जीतनेवाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है.
भाजपा के पूर्व नेता अशोक सरकार ने इस संबंध में कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिलीप घोष ने अपने हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता के संबंध में गलत सूचनाएं दर्ज करायी थीं, इसलिए उनका विधायक पद खारिज किया जाना चाहिए.
मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हाइकोर्ट के कार्यनिर्वाही मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे की बेंच में हो सकती है. गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खड़गपुर पूर्व के विधायक दिलीप घोष ने हलफनामा के माध्यम से कहा था कि उन्होंने झाड़ग्राम पॉलीटेक्नीक कॉलेज से डिप्लोमा किया है लेकिन आरटीआइ के माध्यम से पता चला है कि इस नाम का कोई कॉलेज है ही नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement