21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर हावड़ा में वर्षीतप पारणे का आयोजन

हावड़ा. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा व महिला मंडल ने स्थानीय श्याम गार्डेन में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वर्षीतप करनेवाले तपस्वियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन व पारणा का कार्यक्रम आयोजित किया. प्रात: महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के विद्वान, शिष्य व शिष्याओं के साथ श्रावक-श्राविकागण श्याम गार्डेन पहुंचे. कार्यक्रम ने आचार्य प्रवर के आगमन […]

हावड़ा. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा व महिला मंडल ने स्थानीय श्याम गार्डेन में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वर्षीतप करनेवाले तपस्वियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन व पारणा का कार्यक्रम आयोजित किया. प्रात: महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के विद्वान, शिष्य व शिष्याओं के साथ श्रावक-श्राविकागण श्याम गार्डेन पहुंचे. कार्यक्रम ने आचार्य प्रवर के आगमन का पूर्व अाभास कराया. उत्तर हावड़ा सभा अध्यक्ष जतन पारख ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सौभाग्यशाली है, पूज्य प्रवर की असीम अनुकम्पा से आज इतने साधु-साध्वियों का सान्निध्य मिल रहा है. कोलकाता सभा मंत्री बुधमल लुनिया ने आचार्य प्रवर व साध्वी प्रमुखाश्रीजी के अवसर विशेष संदेश का वाचन किया.
शासनश्री मुनिश्री धर्मरुचिजी, मुनिश्री राजकुमार जी, मुनिश्री आलोक कुमार जी, शासनश्री साध्वीश्री यशोमती जी, साध्वीश्री कुन्थुश्रीजी, साध्वीश्री विमलप्रज्ञाजी, साध्वीश्री संगीतश्रीजी, साध्वीश्री गुप्तीप्रभाजी, साध्वीश्री पीयूषप्रभाजी, साध्वीश्री मुदितयशा जी आदि ठाणा-33 ने अक्षय तृतीया के पर त्याग और तप की महत्ता पर प्रकाश डाला. छ: साध्वीश्री संगीतश्रीजी, साध्वीश्री गुप्तिप्रभाजी, साध्वीश्री कुसुमलताजी, साध्वीश्री शांति प्रभा जी, साध्वीश्री मौलिकयशाजी, साध्वीश्री भावितयशाजी ने वर्षीतप का पारणा किया
जो आज की विशेष बात थी. छः ही श्राविका बहनों ने भी पारणा किया. लक्ष्मी देवी बैद, मोहनी देवी सुराणा, कमला देवी बैद, पुखराज देवी दुधेरिया, विनीता दुगड़, मंजुला दुगड़ ने भी पारणा किया. कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के जप से हुआ. महिला मंडल ने मंगलाचरण द्वारा भगवान ऋषभ की स्तुति की. तत्पश्चात् आदिनाथ भगवान ऋषभ के पारने की प्रस्तुति ज्ञानशाला के बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से की.
इस अवसर पर कोलकाता की सभा संस्थाअ‍ों के साथ केंद्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें विकास परिषद के सदस्य बनेचंद मालू, कोलकाता सभा के मुख्य न्यासी भंवरलाल बैद, श्री प्रकाश बैद, प्रमोद बैद, तारा देवी सुराणा, चम्पा कोठारी विशेष रुप से उपस्थित थी.
सभा अध्यक्ष जतनलाल पारख, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद मुसरफ, सहमंत्री संदीप कोचर, मंत्री राकेश संचेती, संयोजक विमल बैद, उमेद सेठिया, प्रदीप बैद, शांति श्रीमाल, लीना दुगड़, सीमा बैद, महिला मंडल अध्यक्षा वीणा भंसाली, उपाध्यक्ष कंचन पारख, मंत्री अलका सुराणा ने आयोजन की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया. आनंद पारख, विनोद कुचेरिया, धर्मेंद्र बुच्चा, मनीष सुराणा, नरेंद्र दुगड़, मनोज सिंगी, रणजीत बोथरा, कुलदीप लुनिया की सक्रिय भूमिका रही. संचालन मुनि श्रीआलोक कुमारजी ने किया. सभा के मंत्री राकेश संचेती ने तपस्वियों का परिचय दिया. श्राविका बहनों को उत्तर हावड़ा सभा, महिला मंडल, कोलकता एवम उपनगर की सभा संस्थाओं ने सम्मानित किया.
साध्वी कुंथुश्री व पीयूष प्रभा का हुआ स्वागत
कोलकाता : आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी कुंथुश्रीजी विशाखापटन चातुर्मास संपन्न कर महानगर महासभा भवन पधारीं. लगभग 1500 किमी की पैदल यात्रा कर ओड़िशा प्रांत का भ्रमण करते हुए उनके यहां पधारने पर अभिनंदन का कार्यक्रम कोलकाता सभा द्वारा रखा गया.
सभा के मुख्य न्यासी भंवरलाल बैद ने सभी साध्वियों का आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति व कोलकाता सभा की ओर से स्वागत किया. सेठिया परिवार की बहनों ने गीतीका के माध्यम से अभिंनदन किया. महासभा परिवार की ओर से राजेंद्र सेठिया, टीपीएफ की तरफ से सुशील चोरड़िया, नातीले परिवार की ओर से निर्मल सुराणा व महासभा के पूर्व मंत्री तरुण सेठिया ने विचारों की अभिव्यक्ति रखी.
साध्वी संगीतश्री ने साध्वी वृंद की अगुवानी की. साध्वी कमलविभाजी, शांतिप्रभाजी व साध्वीमुदितश्रीजी ने गीतिका के माध्यम से साध्वीवृंद का स्वागत किया. साध्वी पीयूष प्रभा,साध्वी संगीतश्री व साध्वी कुंथुश्रीजी ने श्रावक समाज से गुरुदेव की अगुवानी एकजुट होकर करने की बात कही. संचालन सभा के मंत्री बुधमल लुनिया ने किया.
शासनश्री मुनिश्री धर्मरुचिजी, मुनिश्री राजकुमार जी, मुनिश्री आलोक कुमार जी, शासनश्री साध्वीश्री यशोमती जी, साध्वीश्री कुन्थुश्रीजी, साध्वीश्री विमलप्रज्ञाजी, साध्वीश्री संगीतश्रीजी, साध्वीश्री गुप्तीप्रभाजी, साध्वीश्री पीयूषप्रभाजी, साध्वीश्री मुदितयशा जी आदि ठाणा-33 ने अक्षय तृतीया के पर त्याग और तप की महत्ता पर प्रकाश डाला. छ: साध्वीश्री संगीतश्रीजी, साध्वीश्री गुप्तिप्रभाजी, साध्वीश्री कुसुमलताजी, साध्वीश्री शांति प्रभा जी, साध्वीश्री मौलिकयशाजी, साध्वीश्री भावितयशाजी ने वर्षीतप का पारणा किया
जो आज की विशेष बात थी. छः ही श्राविका बहनों ने भी पारणा किया. लक्ष्मी देवी बैद, मोहनी देवी सुराणा, कमला देवी बैद, पुखराज देवी दुधेरिया, विनीता दुगड़, मंजुला दुगड़ ने भी पारणा किया. कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के जप से हुआ. महिला मंडल ने मंगलाचरण द्वारा भगवान ऋषभ की स्तुति की. तत्पश्चात् आदिनाथ भगवान ऋषभ के पारने की प्रस्तुति ज्ञानशाला के बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से की.
इस अवसर पर कोलकाता की सभा संस्थाअ‍ों के साथ केंद्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें विकास परिषद के सदस्य बनेचंद मालू, कोलकाता सभा के मुख्य न्यासी भंवरलाल बैद, श्री प्रकाश बैद, प्रमोद बैद, तारा देवी सुराणा, चम्पा कोठारी विशेष रुप से उपस्थित थी.
सभा अध्यक्ष जतनलाल पारख, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद मुसरफ, सहमंत्री संदीप कोचर, मंत्री राकेश संचेती, संयोजक विमल बैद, उमेद सेठिया, प्रदीप बैद, शांति श्रीमाल, लीना दुगड़, सीमा बैद, महिला मंडल अध्यक्षा वीणा भंसाली, उपाध्यक्ष कंचन पारख, मंत्री अलका सुराणा ने आयोजन की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया. आनंद पारख, विनोद कुचेरिया, धर्मेंद्र बुच्चा, मनीष सुराणा, नरेंद्र दुगड़, मनोज सिंगी, रणजीत बोथरा, कुलदीप लुनिया की सक्रिय भूमिका रही. संचालन मुनि श्रीआलोक कुमारजी ने किया. सभा के मंत्री राकेश संचेती ने तपस्वियों का परिचय दिया. श्राविका बहनों को उत्तर हावड़ा सभा, महिला मंडल, कोलकता एवम उपनगर की सभा संस्थाओं ने सम्मानित किया.
साध्वी कुंथुश्री व पीयूष प्रभा का हुआ स्वागत
कोलकाता : आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी कुंथुश्रीजी विशाखापटन चातुर्मास संपन्न कर महानगर महासभा भवन पधारीं. लगभग 1500 किमी की पैदल यात्रा कर ओड़िशा प्रांत का भ्रमण करते हुए उनके यहां पधारने पर अभिनंदन का कार्यक्रम कोलकाता सभा द्वारा रखा गया.
सभा के मुख्य न्यासी भंवरलाल बैद ने सभी साध्वियों का आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति व कोलकाता सभा की ओर से स्वागत किया. सेठिया परिवार की बहनों ने गीतीका के माध्यम से अभिंनदन किया. महासभा परिवार की ओर से राजेंद्र सेठिया, टीपीएफ की तरफ से सुशील चोरड़िया, नातीले परिवार की ओर से निर्मल सुराणा व महासभा के पूर्व मंत्री तरुण सेठिया ने विचारों की अभिव्यक्ति रखी.
साध्वी संगीतश्री ने साध्वी वृंद की अगुवानी की. साध्वी कमलविभाजी, शांतिप्रभाजी व साध्वीमुदितश्रीजी ने गीतिका के माध्यम से साध्वीवृंद का स्वागत किया. साध्वी पीयूष प्रभा,साध्वी संगीतश्री व साध्वी कुंथुश्रीजी ने श्रावक समाज से गुरुदेव की अगुवानी एकजुट होकर करने की बात कही. संचालन सभा के मंत्री बुधमल लुनिया ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें