हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

कोलकाता : खड़दह थाना की पुलिस ने गुरुवार रात में तलाशी अभियान चलाकर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी सोदपुर और नाटागढ़ इलाके से हुई. अपराधियों के नाम बापन दास, शौकत और सिद्ध सरकार हैं. इनके पास से तीन वन शॉटर रिवाल्वर बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि तीनों बरामद हथियार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 8:09 AM
कोलकाता : खड़दह थाना की पुलिस ने गुरुवार रात में तलाशी अभियान चलाकर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी सोदपुर और नाटागढ़ इलाके से हुई. अपराधियों के नाम बापन दास, शौकत और सिद्ध सरकार हैं. इनके पास से तीन वन शॉटर रिवाल्वर बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि तीनों बरामद हथियार को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. ये हथियार सप्लाई कारोबार से जुड़े हैं. तीनों अपराधियों को शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया.