14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में दौड़ेगा मोदी का विजय रथ

ममता के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में अमित शाह ने दी चुनौती, कहा झुग्गी-झोपड़ी में गये अमित शाह लस्सी पीकर बुझायी प्यास शंख बजा कर किया स्वागत, उतारी आरती कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पार्टी के आधार का विस्तार करने के प्रयास के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर […]

ममता के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में अमित शाह ने दी चुनौती, कहा
झुग्गी-झोपड़ी में गये अमित शाह
लस्सी पीकर बुझायी प्यास
शंख बजा कर किया स्वागत, उतारी आरती
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पार्टी के आधार का विस्तार करने के प्रयास के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में झुग्गी-झोपड़ी का दौरा किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘विजय रथ” पश्चिम बंगाल में 2019 में दौड़ेगा.
भाजपा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कुछ लोगों ने शंख बजाकर और ‘आरती’ उतार कर उनका स्वागत किया वहीं कुछ अन्य ने उन पर पुष्प वर्षा की. कुछ लोगों ने उन्हें ‘रसगुल्ला’ और बिना चीनी की लस्सी पेश की. श्री शाह ने लोगों से उनकी कुशलक्षेम और समस्याओं की जानकारी ली. कुछ लोगों ने दुख जताया कि भीड़ बढने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.‘लॉकगेट बस्ती’ का दौरा करने से पहले श्री शाह ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनसे अपील की कि पार्टी के आधार का विस्तार करने के लिए जमीनी स्तर पर लोगों से मुलाकात करें.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा : याद रखिए आप दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति सबको साथ लेकर चलने की है. किसी से कोई अन्याय नहीं होना चाहिए. यह सबका साथ, सबका विकास है. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ‘तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति’ कर रही है और प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे जितनी हिंसा हो, लेकिन कमल जरूर खिलेगा.
महबूबा के प्रस्ताव पर विचार करेगी भाजपा : अमित शाह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस प्रस्ताव पर विचार करेगी, जिसमें राज्य में हिंसा के भंवर में फंसे युवकों को काउंसीलिंग देने की बात कही गयी थी. शाह ने महबूबा के युवकों की काउंसीलिंग के प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महबूबा जी ने प्रेस बयान दिया है. हमारी पार्टी की टीम, जो कश्मीर पर हमारी नीतियों को देखती है, वह बैठेगी और मुद्दे पर चर्चा करेगी. मुद्दे पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर श्री शाह ने कहा कि टीम मुद्दे पर चर्चा करने के बाद मेरे पास आयेगी और तब हम फैसला करेंगे.
कश्मीर में बिगड़ते सुरक्षा हालात पर मंगलवार को श्रीनगर में हुई उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा की गयी, जहां महबूबा ने संयम बरतने का निर्देश दिया और हिंसा के भंवर में फंसे अपने युवकों के प्रति मरहम की नीति अपनाने की वकालत की. युवकों के लिए काउंसीलिंग सत्र की वकालत करते हुए महबूबा ने कहा कि यह न सिर्फ व्यवस्था के प्रति डर और संदेह को दूर करने में मदद करेगा, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए लोगों तक पहुंचने का मौका देगा.
एकीकृत कमान मुख्यालय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था की नियमित समस्या के तौर पर देखने की बजाय युवाओं से संवाद को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और सुरक्षा अभियान चलाने के दौरान असैनिकों को हताहत होने से रोकने या उसे कम करने का खयाल रखा जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए माओवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री शाह ने कहा कि हिंसा का जवाब सिर्फ विकास से दिया जा सकता है. भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करती है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक नक्सलियों और माओवादियों का सवाल है तो भाजपा शासित राज्य सरकारें और केंद्र सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कड़े कदम उठायेंगी.
अमित शाह ने कल्पना मंडल के घर पी शरबत
श्री शाह लॉकगेट बस्ती इलाके में भाजपा की कार्यकर्ता कल्पना मंडल के घर गये. श्री शाह की आगमनी के मद्देनजर सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. एसपीजी के जवानों ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी व्यवस्था की थी. सुबह से ही कल्पना मंडल के घर में जश्न का माहौल था. श्री शाह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ कल्पना मंडल के घर पहुंचे. वहां स्थानीय लोग‍ों की भारी भीड़ थी.
आरती उतार कर किया स्वागत
कल्पना मंडल ने श्री शाह का स्वागत घर में प्रवेश करने के समय आरती उतार कर किया. उनको टीका लगाया तथा फूल बरसा कर स्वागत किया. श्री शाह को खाने के लिए रसगुल्ला की व्यवस्था की गयी थी तथा बिना चीनी की लस्सी की व्यवस्था की थी. श्री शाह ने बिना चीनी की लस्सी पी. हालांकि बहुत ज्यादा बात नहीं हो सकी. उन्होंने उनका हालचाल पूछा.
नाला व पानी की समस्या बतायी
कल्पना मंडल ने कहा कि हालांकि उनकी श्री शाह से बहुत ज्यादा बात नहीं हुई, उन्होंने उन लोगों का हाल-चाल पूछा. उन्होंने कहा कि उनकी बस्ती में थोड़ी भी बारिश होने पर नाला का पानी भर जाता है. इस कारण काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने बार-बार अनुरोध किया, लेकिन ममता सरकार द्वारा कोई काम नहीं किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कोई भय है, उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को लेकर भयभीत हैं, उनके बच्चे पढ़ने जाते हैं.
शाह के नहीं आने पर मामुनी मंडल हो गयी उदास
लॉकगेट बस्ती इलाके में श्री शाह का मामुनी मंडल के घर भी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अंतिम समय में सुरक्षा कारणों से श्री शाह मामुनी मंडल के घर नहीं जा सके. इसे लेकर मामुनी मंडल काफी उदास दिखीं. वह सुबह से ही श्री शाह के आने की तैयारी कर रही थी. उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम किया था, लेकिन अंतिम समय में वह नहीं पहुंचे, जिससे वह मायूस हो गयीं, लेकिन उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है और निश्चित रूप से राज्य का भी भला होगा. खास कर उनकी बस्ती का निश्चित रूप से भला होगा.
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार की सुबह पदातिक एक्सप्रेस से सुबह सियालदह स्टेशन पहुंचे. वहां भाजपा के समर्थकों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. श्री शाह की आगमनी भाजपा की सचिव दे‍वश्री चौधरी, महासचिव डॉ सुभाष सरकार, महासचिव विश्वप्रिय चौधरी सहित प्रदेश भाजपा के अन्य नेताओं ने किया. श्री शाह के स्वागत के लिए सियालदह स्टेशन पर समर्थकों की भारी भीड़ थी.
प्राय: 2000 कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे. भाजपा युवा मोरचा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में लगभग 200 बाइक रैली के साथ श्री शाह का काफिला पोर्ट ट्रस्ट गेस्ट हाउस की ओर रवाना हुआ. महानगर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे श्री शाह पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. श्री शाह के साथ ट्रेन से राज्य में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी कोलकाता पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें