Advertisement
हल्दिया : जाल में फंसा 50 किलो का कछुआ
वन विभाग के अिधकारियों ने कछुए को अपने कब्जे में लिया हल्दिया. ओलिव रिडकी टर्टल प्रजाति का 50 किलो का कछुआ मछुआरों के जाल में फंस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्दिया वन विभाग के प्रतिनिधियों ने कछुए को अपने कब्जे में ले लिया. कछुआ को पहले तमलुक रेंजर ऑफिस में रखा गया फिर […]
वन विभाग के अिधकारियों ने कछुए को अपने कब्जे में लिया
हल्दिया. ओलिव रिडकी टर्टल प्रजाति का 50 किलो का कछुआ मछुआरों के जाल में फंस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्दिया वन विभाग के प्रतिनिधियों ने कछुए को अपने कब्जे में ले लिया. कछुआ को पहले तमलुक रेंजर ऑफिस में रखा गया फिर उसे दीघा के शंकरपुर भेज दिया गया. रविवार को हल्दिया के बालूघाटा के हल्दी नदी में मछुआरों ने जाल फेंका था, जिसमें यह कछुआ पकड़ा गया. इसे जब किनारे लाया गया तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हल्दिया बालूघाटा वन विभाग को इसकी सूचना देने पर उन्होंने इसे जब्त कर लिया. हल्दिया वन विभाग के रेंज ऑफिसर पार्थ देवनाथ ने कहा कि उन्हें कछुआ के जाल में फंसे होने की सूचना मिली थी. उसे उद्धार कर दीघा के शंकरपुर भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement