9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएमसी के मासिक अधिवेशन से पहले विरोधी दल के पार्षदों को समय पर नहीं मिलती थी जानकारी, विपक्ष को मिलने लगी एजेंडा की कॉपी

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम में मासिक अधिवेशन से पहले विपक्ष के पार्षदों को यह पता नहीं होता था कि एजेंडा क्या है, किस मुद्दे पर बहस होनी है, कौन सा प्रस्ताव पेश किया जाना है? लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. निगम बोर्ड ने इस संबंध में लचीला रुख अपनाते हुए विरोधी दल के पार्षदों को […]

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम में मासिक अधिवेशन से पहले विपक्ष के पार्षदों को यह पता नहीं होता था कि एजेंडा क्या है, किस मुद्दे पर बहस होनी है, कौन सा प्रस्ताव पेश किया जाना है? लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. निगम बोर्ड ने इस संबंध में लचीला रुख अपनाते हुए विरोधी दल के पार्षदों को भी अधिवेशन से पहले एजेंडा की कॉपी समय मुहैया कराने का निर्णय लिया है.

इसकी शुरुआत गुरुवार को हुए अधिवेशन से हुई. बता दें कि एजेंडा की कॉपी नहीं मिलने से विपक्ष बेहद नाराज था. सत्तारूढ़ दल पर अनदेखी का आरोप लगा रहा था. विपक्ष की इस समस्या को प्रभात खबर ने पांच अप्रैल के संस्करण में प्रमुखता से छापा, जिसे निगम ने संज्ञान में लिया और सभी पार्षदों को एजेंडा की कॉपी नियमानुसार तय समय पर मिलने लगी.

20 अप्रैल के अधिवेशन में हुआ कमाल
20 अप्रैल को हुए अधिवेशन के 72 घंटे पहले विपक्ष के पार्षदों को भी एजेंडा की कॉपी सौंप दी गयी. इस अधिवेशन के दौरान करीब 35 प्रस्ताव पारित हुए. इनमें से 34 प्रस्ताव की सूचना पार्षदों को समय पर दे दी गयी थी. मात्र एक प्रस्ताव की जानकारी सदन की कार्यवाही के दौरान दी गयी.
बिना विपक्ष की राय के पारित करा लिये जाते थे प्रस्ताव
विपक्षी पार्षदों का आरोप है कि मासिक अधिवेशन में विभिन्न प्रस्ताव को उनकी राय के पास करा लिये जाते हैं. निगम के नियमानुसार मासिक अधिवेशन शुरू होने से 72 घंटे पहले सभी पार्षदों‍ के घर एजेंडा की कॉपी भेजी जानी है. लेकिन वाममोरचा पार्षदों का आरोप था कि उन्हें कभी भी समय पर कॉपी नहीं मिलती थी. उन्हें आधा-अधूरा एजेंडा बताया जाता था. 9 नंबर वार्ड के वामपंथी पार्षद देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि नियमानुसार हमें एजेंडा की कॉपी नहीं मिलती थी. यदि अधिवेशन में 10 प्रस्ताव पारित कराये जाते तो हमें 72 घंटे पहले मात्र चार या पांच के बारे में ही बताया जाता था. शेष प्रस्ताव की जानकारी अधिवेशन के दौरान दी जाती थी. इस कारण हम अधिवेशन में चर्चा नहीं कर पाते थे. वाममोरचा की ओर से छह महीने पहले निगम की चेयरपर्सन माला राय से इसकी शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. मुद्दे को जब प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा तब निगम हरकत में आया.
प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने से बाद ही हमें पहली बार अधिवेशन से 72 घंटे पहले एजेंडा की कॉपी मिली. इसके पहले कभी भी समय पर जानकारी नहीं मिली थी.
देवाशीष मुखर्जी, वाममोरचा पार्षद
बजट सत्र में भी हमें 72 घंटे पहले एजेंडा की कॉपी नहीं मिली थी. लेकिन 20 अप्रैल हुए अधिवेशन के 72 घंटे पहले हमें एजेंडा की कॉपी मिल गयी थी.
मीना देवी पुरोहित, भाजपा पार्षद
गत कुछ महीने से हमें समय पर एजेंडा का पता नहीं चलता था. लेकिन इस बार हमें उसकी कॉपी 72 घंटे पहले ही दे दी गयी.
प्रकाश उपाध्याय, कांग्रेस पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें