13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मिशन बांग्ला’ के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

25 को तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी का अगला निशाना अब पूर्वी भारत के राज्यों पर पार्टी का परचम लहराना है और पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए यहां सत्ता में आने के लिए भाजपा को कोई कसर नहीं […]

25 को तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी का अगला निशाना अब पूर्वी भारत के राज्यों पर पार्टी का परचम लहराना है और पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
इसलिए यहां सत्ता में आने के लिए भाजपा को कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. ‘मिशन बांग्ला’ लक्ष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बंगाल में सांगठनिक शक्ति को मजबूत करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वयं रणनीति तैयार कर रहे हैं और प्रदेश भाजपा नेताओं को इस रणनीति के अनुसार मैदान में उतरने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि मिशन बांग्ला लक्ष्य के लिए अमित शाह ने बंगाल का दौरा करने का फैसला किया है. उनका पहला दौरा इसी माह के अंत तक होगा, जबकि इसके बाद सितंबर महीने में भी वह बंगाल दौरे पर आयेंगे. हालांकि, अमित शाह के इस दाैरे को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, श्री शाह सितंबर में 20-22 सितंबर तक महानगर के दौरे आयेंगे और प्रदेश भाजपा नेताओं को दिये गये निर्देश के अनुसार कार्यों की समीक्षा करेंगे.
भाजपा बंगाल में बूथ स्तर से अपनी सांगठनिक शक्ति को मजबूत करना चाहती है. इसके लिए भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर 15-20 सदस्यों की टीम गठित की जायेगी, जो बूथ स्तर पर पार्टी के लिए कार्य करेंगे. इसके लिए भाजपा ने पूरे राज्य में 10 हजार कार्यकर्ताओं की टीम बनाने की योजना बनायी है. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और 25 -27 अप्रैल तक वह बंगाल में रहेंगे. इस दौरान बंगाल में पार्टी को और सशक्त करने के लिए प्रदेश नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बूथ स्तर पर सांगठनिक शक्ति बढ़ाने के लिए वह बूथ स्तर पर कर्मसूची तैयार करेंगे. इसके बाद वह एक बार फिर सितंबर महीने में राज्य दौरे पर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें