Advertisement
मैथ्यू नहीं आये तो अदालत से शिकायत करेगी कोलकाता पुलिस
बिहार के पूर्व सांसद से फोन कर रंगदारी मांगने का मामला कोलकाता. बिहार के एक पूर्व सांसद को फोन कर उससे रंगदारी मांगने के मामले में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल से पूछताछ के लिए उन्हें आखिरी बार समन भेजा है. समन में उन्हें 20 अप्रैल तक कोलकाता के […]
बिहार के पूर्व सांसद से फोन कर रंगदारी मांगने का मामला
कोलकाता. बिहार के एक पूर्व सांसद को फोन कर उससे रंगदारी मांगने के मामले में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल से पूछताछ के लिए उन्हें आखिरी बार समन भेजा है. समन में उन्हें 20 अप्रैल तक कोलकाता के मोचीपाड़ा थाने में आकर जांच में मदद करने को कहा गया है. इस नोटिस के बाद कोलकाता पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बार यह तय किया गया है कि अगर इस बार भी मैथ्यू सैमुअल कोलकाता आकर जांच में मदद नहीं करते हैं तो अदालत में इसकी जानकारी दी जायेगी.
साथ ही मैथ्यू से पूछताछ की जरूरत है, यह भी कहा जायेगा. इस आवेदन के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का अदालत से आवेदन किया जायेगा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कोलकाता पुलिस अब इस मामले में सख्त कदम उठाने जा रही है. 20 अप्रैल के बाद ही पुलिस अब अपनी स्थिति तय करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement