Advertisement
आइआइटी खड़गपुर बांग्ला में मुहैया करायेगा बेहतर ऑनलाइन सुविधा
कोलकाता. आइआइटी खड़गपुर के वैज्ञानिक एक ऐसे संसाधन व उपकरण का निर्माण कर रहे हैं, जिससे कंप्यूटर यूजर्स को बांग्ला भाषा में सामग्री पढ़ने और अपने सवालों के जवाब खोजने के लिए एक बेहतर ऑनलाइन सुविधा मुहैया करायी जा सकेगी. आइआइटी खड़गपुर में कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख प्रोफेसर सुदेश सरकार ने बताया […]
कोलकाता. आइआइटी खड़गपुर के वैज्ञानिक एक ऐसे संसाधन व उपकरण का निर्माण कर रहे हैं, जिससे कंप्यूटर यूजर्स को बांग्ला भाषा में सामग्री पढ़ने और अपने सवालों के जवाब खोजने के लिए एक बेहतर ऑनलाइन सुविधा मुहैया करायी जा सकेगी. आइआइटी खड़गपुर में कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख प्रोफेसर सुदेश सरकार ने बताया कि संस्थान अभी गूगल के साथ बांग्ला ट्रीबैंक के निर्माण पर काम कर रहा है, जो बांग्ला पाठ्य सामग्री के व्याकरण की संरचना व उसके अर्थों को समझने के लिए आवश्यक है.
हम कंप्यूटर के एक ऐसे उपकरण व संसाधन को बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कंप्यूटर के जरिए बांग्ला भाषा को समझा जा सके. ऐसा उपकरण जो बंगाली यूजर्स को एक बेहतर ऑनलाइन अनुभव मुहैया करायेगा और इससे बंगाली में मौजूद पाठ्य सामग्री तक उनकी पंहुच बेहतर हो पायेगी. हम इंडियन सर्च इंजन के निर्माण के लिए कई संस्थानों के साथ मिल कर संधान नामक एक परियोजना पर काम कर रहे हैं. इससे बंगाली में लिखने पर उससे संबंधित हिंदी एवं अंग्रेजी के दस्तावेज तक भी आपकी पंहुच संभव हो पायेगी. संधान प्रणाली मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, ओडि़या और असमी भाषाओं को भी हैंडल करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement