Advertisement
स्ट्रीट लाइट्स पर लगेगा स्वत: ऑन-ऑफ टाइमर
कोलकाता़ : दिन के उजाले में बिजली की होनेवाली बर्बादी को रोकने के लिए कोलकाता डेवल्पमेंट अथॉरिटी (केडीए) इंजीनियरों ने एक अनोखी पहल की है़ न्यू टाउन में स्ट्रीट लाइटों को स्वत: ऑन ऑफ टाइमर के साथ जोड़ा है, ताकि दिन में बर्बाद होनेवाली ऊर्जा बचायी जा सके़ सूत्रों के अनुसार यहां की स्ट्रीट लाइटों […]
कोलकाता़ : दिन के उजाले में बिजली की होनेवाली बर्बादी को रोकने के लिए कोलकाता डेवल्पमेंट अथॉरिटी (केडीए) इंजीनियरों ने एक अनोखी पहल की है़ न्यू टाउन में स्ट्रीट लाइटों को स्वत: ऑन ऑफ टाइमर के साथ जोड़ा है, ताकि दिन में बर्बाद होनेवाली ऊर्जा बचायी जा सके़ सूत्रों के अनुसार यहां की स्ट्रीट लाइटों को मैन्युअल रूप से चालू और बंद करना करना था़ लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से कुछ स्ट्रील लाइटों को सक्रिय रूप से बंद कर दिया गया था़ इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी़
सूत्रों के अनुसार हिडको के अधिकारियों ने ऊर्जा बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट में मोशन सेंसर स्थापित करने की योजनाओं पर भी काम किया है़ इस योजना के तहत जब वाहनों की यातायात सबसे कम होगी, उस दौरान न्यू टाउन में लगी हर तीसरी या चाैथी स्ट्रीट लाइट मध्यरात्रि के बाद स्वत: बंद हो जायेगी और केवल तभी रोशनी होगी, जब पोल में लगे सेंसर को किसी वाहन के आने की भनक लगेगी. यह उपकरण लगभग 25% तक बिजली की खपत को कम करने में मदद करेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement