10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिलुआ में ट्रेन से कटकर तीन यात्रियों की मौत

हावड़ा. हावड़ा-बर्दवान शाखा के लिलुआ व बेलूड़ स्टेशन के बीच पटुवा पाड़ा के पास गुरुवार शाम ट्रेन से कटकर तीन यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को लिलुआ रेलवे अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में हालत नाजुक होने के कारण दोनों को हावड़ा जिला अस्पताल रेफर कर […]

हावड़ा. हावड़ा-बर्दवान शाखा के लिलुआ व बेलूड़ स्टेशन के बीच पटुवा पाड़ा के पास गुरुवार शाम ट्रेन से कटकर तीन यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को लिलुआ रेलवे अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में हालत नाजुक होने के कारण दोनों को हावड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतकों व एक घायल की शिनाख्त नहीं हुई है, जबकि एक घायल का नाम तारक नाथ मन्ना बताया गया है. बताया जा रहा है िक हादसे के शिकार पांचों लोग एक साथ थे.

कहा जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ है. किस लोकल ट्रेन में ये पांचों सवार थे, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, अप लोकल ट्रेन से ये पांचों जा रहे थे. लिलुआ व बेलूड़ स्टेशन के बीच गेट के पास एक युवक हाथ निकालकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका हाथ खंभे से टकरा गया. वह वहीं गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि उसकी मौत मौके पर हो गयी. दोस्त के गिरने के बाद चारों साथी बेलूड़ स्टेशन पर उतरे. चारों रेलवे पटरी से होते हुए दोस्त को देखने आ रहे थे कि इसी समय अप एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में चारों आ गये. दो की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दो ट्रेन के धक्के से घायल हो गये.

तीन यात्रियों की मौत हुई है. दो घायल हुए हैं लेकिन घटना कैसे घटी है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. घायलों‍ की हालत सुधरने के बाद उनका बयान लिया जायेगा. मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. घटना गुरुवार देर शाम एक अप ट्रेन में हुई है.
आरएन महापात्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें