14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड सीओबीएसइ का सदस्य

कोलकाता. पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड अब भारत की काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसइ, कोब्स) का सदस्य बन गया है. बोर्ड की सीसीइ (कॉन्टीन्युअस एंड कॉम्प्रीहेंसिव एवेल्यूएशन) प्रणाली पर एक रिपोर्ट कोब्से में भेज दी गयी है ताकि राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा पर किये जा रहे मूल्यांकन व नयी योजनाओं की […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड अब भारत की काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसइ, कोब्स) का सदस्य बन गया है. बोर्ड की सीसीइ (कॉन्टीन्युअस एंड कॉम्प्रीहेंसिव एवेल्यूएशन) प्रणाली पर एक रिपोर्ट कोब्से में भेज दी गयी है ताकि राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा पर किये जा रहे मूल्यांकन व नयी योजनाओं की जानकारी साझा की जा सके. राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिक शिक्षा बोर्ड अपना नेटवर्क अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ बढ़ाने के लिए निरंतर सक्रिय है.

यह जानकारी बोर्ड के एक सदस्य ने दी. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कई नयी योजनाओं के प्रस्ताव एनसीइआरटी के मेजरमेंट एंड एवेल्यूशन विभाग को भेजा गया है. शिक्षा के विस्तार के लिए प्रस्तावित कुछ योजनाओं को राज्य को-ऑडिर्नेशन कमेटी के नेतृत्व में चल रहे रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा मंजूरी भी दे दी गयी है.

प्राथमिक स्कूलों में रिसर्च मेथोलोजी व विज्ञान के अध्यापन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इसमें राज्य के कई शिक्षक भाग लेंगे. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ही एक एेसा बोर्ड है जो राज्य में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए निरंतर नयी रणनीति के साथ काम कर रहा है. बोर्ड के अध्यक्ष को एनसीइआरटी की ओर से हाल ही में दिल्ली में हुए राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें