उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं की ओर से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली गयी थी और उस दिन के बाद से ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा समर्थकों पर हमले किये जा रहे हैं. यहां तक कि मंगलवार को हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा निकालनेवालों पर पुलिस ने लाठियां तक बरसायीं. बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
यह समझ के बाहर है कि लोग अब हनुमान जयंती पर शोभायात्रा तक नहीं निकाल सकते. इसके अलावा, राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा नारद स्टिंग ऑपरेशन में आरोपी नेता, मंत्री व सांसदों को निलंबित करने की मांग की जायेगी. श्री बसु ने कहा कि भाजपा के कई केंद्रीय नेता व मंत्री बंगाल दौरे पर आ रहे हैं, उनकी सभा के लिए भी राज्य सरकार अनुमति नहीं दे रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में धर्मतल्ला से रवींद्र सदन तक रैली निकाली जायेगी और रैली के बाद प्रदेश भाजपा राजभवन जाकर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन भी सौपेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल से राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से भी हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे.