यह घटना आमता थाना अंतर्गत बसंतपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, एक महीना पहले प्रियंका की शादी मंटू से हुई थी. प्रियंका के घरवालों का आरोप है कि शादी के समय उसके ससुरालवालों को 50 हजार रुपये दिये थे. शादी के बाद मंटू ने व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी. इनकार करने पर प्रियंका को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. सोमवार रात में पड़ोसियों ने प्रियंका की चीख सुनी थी. मंगलवार सुबह लोगों ने देखा कि उसके घर से धुंआ निकल रहा है.
खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी. मायकेवालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले गला दबा कर प्रियंका की हत्या की और बाद में शव को जला दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत सामने आयेगी.