13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की तेज गति रोकेंगे स्पीड कैमरे

हादसों पर अंकुश. महानगर के 25 महत्वपूर्ण चौराहों पर खास इंतजाम दूर से वाहन की रफ्तार भांप कर जुर्माना के लिए करेगा चिन्हित इस कैमरे से खतरनाक रफ्तारवाले वाहनों पर लगेगा लगाम कोलकाता : महानगर में वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्पीड कैमरे का सहारा […]

हादसों पर अंकुश. महानगर के 25 महत्वपूर्ण चौराहों पर खास इंतजाम
दूर से वाहन की रफ्तार भांप कर जुर्माना के लिए करेगा चिन्हित
इस कैमरे से खतरनाक रफ्तारवाले वाहनों पर लगेगा लगाम
कोलकाता : महानगर में वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्पीड कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक आये दिन तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खोकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इस तरह की कई दुर्घटनाओं की चपेट में आकर निर्दोष लोगों की जान जाती है. इस पर लगाम लगाने के लिए इस तरह के कैमरे का इस्तेमाल महानगर की सड़कों पर करने का फैसला किया गया.
वाहनों की अतिरिक्त गति को भी चिह्नित करेगा स्पीड कैमरा
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (1) विनित गोयल ने बताया कि शुरुआती समय में इस कैमरे को महानगर के 25 प्रमुख चौराहों पर लगाया गया है. महानगर में सड़कों की चौड़ाई, उस पर वाहनों के आवाजाही करने की क्षमता के मुताबिक उन सड़कों पर वाहनों की स्पीड का निर्धारण किया गया है. वहां लगाये गये स्पीड कैमरे में उस रास्ते की स्पीड को सेट कर दिया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए वहां न्यूनतम स्पीड का बोर्ड भी लगा दिया गया है. अब उन इलाकों की स्पीड गति से ज्यादा स्पीड में चलनेवालीं गाड़ियों की अतिरिक्त स्पीड को यह कैमरा चिन्हित करेगा.
वाहन मालिक के मोबाइल पर आयेगा मैसेज, वसूला जायेगा जुर्माना
इसके बाद अतिरिक्त स्पीड से गुजरनेवाली गाड़ियों के मालिक के मोबाइल पर नियम तोड़ने की सूचना के साथ जुर्माने की रकम का मैसेज भेज दिया जायेगा. इस मैसेज के मिलने के बाद वाहन के मालिक को जहां एक तरफ ट्रैफिक नियम तोड़ने का एहसास होगा, वहीं उन्हें जुर्माना भरने का भी दबाव रहेगा. इससे वह अगली बार तय स्पीड के साथ ही वाहन चलाने के लिए बाध्य होंगे. विनित गोयल का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के तहत कुछ महीनों में बाकी प्रमुख सड़कों पर भी स्पीड कैमरे लगा दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें