Advertisement
पेटीएम के जरिये ठग लिये 1.94 लाख
कोलकाता : नौकरी का अॉनलाइन आॅफर देकर एक युवक से पेटीएम के जरिये एक लाख 94 हजार 200 रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का नाम अभिजीत भद्रा है. वह गरिया हाउसिंग सोसाइटी का रहनेवाला है. ठगी का एहसास होने के बाद उसने इसकी शिकायत पंचशायर थाने में दर्ज करायी. पुलिस के […]
कोलकाता : नौकरी का अॉनलाइन आॅफर देकर एक युवक से पेटीएम के जरिये एक लाख 94 हजार 200 रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का नाम अभिजीत भद्रा है.
वह गरिया हाउसिंग सोसाइटी का रहनेवाला है. ठगी का एहसास होने के बाद उसने इसकी शिकायत पंचशायर थाने में दर्ज करायी. पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़ित युवक ने कहा कि उसे ऑनलाइन साइट से नौकरी का ऑफर आया था. अच्छी नौकरी मिलने के बदले पेटीएम के जरिये रुपये मांगे गये थे. उसने जनवरी से अप्रैल के बीच एक लाख 94 हजार 200 रुपये अॉनलाइन कंपनी के मालिक के पेटीएम अकाउंट में दे दिये.
पीड़ित युवक अभिजीत का आरोप है कि इसके बावजूद उसे नौकरी नहीं मिली और ना ही उसके रुपये वापस मिले. उसे यह भी पता नहीं कि पेटीएम में उसने किस व्यक्ति को रुपये दिये. जिस मोबाइल नंबर पर अकाउंट बनाया गया था, उसमें किसी व्यक्ति का फोन नहीं जा रहा. बाध्य होकर उसने इसकी शिकायत पंचशायर थाने में दर्ज कराने का मन बनाया. पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान के आधार पर ऑनलाइन कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement