कोलकाता. वर्तमान वर्ष 2017 के लिए क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 29 मार्च को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरीच में महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अपर महाप्रबंधक ए दत्ता, मुख्य राजभाषा एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी और सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक व रेल कारखाना, खड़गपुर के प्रतिनिधि एवं सहायक निदेशक (गृह मंत्रालय) भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) राजा राम प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने दपूरे की राजभाषा विभाग की हिंदी गृह पत्रिका गतिमान के 30वें अंक का विमोचन किया. साथ ही यांत्रिक विभाग की हिंदी पत्रिका यांत्रिक दर्पण के प्रथम अंक का विमोचन भी किया गया. इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी.
महाप्रबंधक ने अध्यक्षीय संबोधन में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना एक संवैधानिक दायित्व है. सभी स्टेशनों पर स्टेशन संचालन नियम हिंदी और अंगरेजी द्विभाषी रूप में और अद्यतन रखे जाने चाहिए. स्टेशनों पर सूचना एवं नामपट्ट की वर्तनी पर भी ध्यान आकृष्ट करने का उन्होंने आदेश दिया. उन्होंने कार्यालय की फाइलों के शीर्ष को द्विभाषी करने को सलाह दी. हिंदी प्रशिक्षित कर्मचारियों से हिंदी में कार्य करने और कार्यालय की वेबसाइट को द्विभाषी करने का आदेश दिया. मुख्य राजभाषा अधिकारी ने मंडलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हिंदी में प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों और आशु लिपिकों आदि की पूरी सेवा ली जाय. अंत में राजभाषा अधिकारी सुधा मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक संपन्न हुई.