कोलकाता: विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के प्रति आज ईडेन गार्डन स्टेडियम में मौजूद भारी भीड़ ने आईपीएल फाइनल मैच के बाद के समारोह में उनका नाम पुकारे जाने पर अपनी नाराजगी का इजहार किया.
मैच समाप्ति के बाद जैसे ही रवि शास्त्री ने विवादास्पद बीसीसीआई अध्यक्ष का नाम पुकारा, स्टेडियम में मौजूद करीब 61 हजार दर्शकों की भीड़ ने कथित रुप से उनका उपहास उड़ाने के अंदाज में लंबी हुंकार भरी. इस घटना ने वर्ष 2010 में दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह के दौरान आईओए प्रमुख सुरेश कलमाड़ी को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया की याद दिला दी.
गौरतलब है कि अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन को मुंबई पुलिस द्वारा सट्टेबाजी में लिप्त रहने और सट्टेबाजों को सूचनाएं मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने के बावजूद श्रीनिवासन ने बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया है. नेवी ब्ल्यू सूट और आसमानी रंग की कमीज पहने श्रीनिवासन प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान उदास नजर आए और शास्त्री द्वारा उनका नाम पुकारा जाने पर दर्शकों द्वारा लंबी हुंकार भरे जाने पर वह निश्चित रुप से खुश नहीं दिखे.
दूसरी बार जब विजेता ट्राफी पेश करने के लिए उनका नाम पुकारा गया तो स्टेडियम में गहरी खामोशी छा गयी लेकिन उसके तुरंत बाद फिर से हुंकार सुनायी दी. उस समय दर्शक स्टेडियम से बाहर जाने की तैयारी में थे. सालों से अपने अंधविश्वास के चलते श्रीनिवासन ने कभी सीएसके के मैचों को सीधे नहीं देखा और वह मैच के समाप्ति पर पहुंचने के समय ही आते हैं.
ऐसी अफवाहें थीं कि बीसीसीआई अध्यक्ष मैदान में नहीं आएंगे और समापन समारोह के दौरान भी नहीं होंगे क्योंकि मैच के अधिकतर समय वह वहां नहीं थे. हालांकि एक सीएबी अधिकारी ने सूचित किया कि ‘‘श्रीनिवासन दरअसल होटल में हैं और मैच की समाप्ति पर आएंगे.’’